आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात, डॉग ऐनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का रेनोवेशन कर निगम ने किया तैयार

-आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर कंट्रोल करेगा नगर निगम
-मेयर, नगर आयुक्त ने उद्घाटन कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

गाजियाबाद। जनता को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के तत्वावधान में डॉग एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट (कुत्तों के बंधाकरण के लिए अस्पताल) का उद्घाटन शनिवार को मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया। नगर निगम ने एबीसी सेंटर का रेनोवेशन कराया साथ ही सभी व्यवस्थाओं से व्यवस्थित करते हुए उक्त सेंटर को चालू किया।

शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की तादात को रोकने में यह सेंटर काम आएगा। आवारा कुत्ते के गली-मोहल्लों में खेल रहे बच्चों को सबसे ज्यादा काटने घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अब इन आवारा कुत्तों की जनसंख्या को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। हर आवारा कुत्ते को एंटी रैबिज की डोज भी लगाया जाएगा। जबकि उस कुत्ते की पहचान के लिए उस पर स्पेशल निशान लगाए जाएंगे, ताकि गली-मोहल्लों में पाए जाने वाले कुत्तों की पहचान हो जाएगा कि किस आवारा कुत्ते की नसबंदी हुई है और किसकी नहीं।

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मेयर एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार उक्त एबीसी सेंटर का पुन: टेंडर किया गया। जिसका टेंडर डॉक्टर प्रितपाल को मिला। जिनकी तरफ से डॉक्टर सत्येंद्र कुमार तथा डॉ विजया द्वारा कुत्तों का बधयाकरण की कार्यवाही की जायेगी, साथ ही रेबीज टीकाकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। मेयर और नगर आयुक्त ने प्रिपरेशन रूम ओपीडी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत नगर आयुक्त ने गौशाला का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाया गया तथा संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र, डॉ आशीष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।