जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये डिस्ट्रिक्ट जज, जेलर से बोले बंदियों के साथ करें सलीके से बर्ताव

जिला जज एवं डीएम ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। जिला जज नीरज निगम, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को जिला कारागार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। ऐसे में बंदियों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बैरकों से कोई प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई है। जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जेल परिसर में बंदियों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला जज नीरज निगम ने जेल अधीक्षक को बंदियों के साथ सलीके से बर्ताव किए जाने और मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए ताकि जेल के भीतर कोई आपत्तिजनक सामान न आ सके।

उन्होंने कहा कि बंदियों के आचरण में सुधार लाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। इसके अलावा लड़ाई-झगड़े की प्रवृत्ति वाले अपराधियों को सामान्य कैदियों से अलग रखा जाए। जेल परिसर और बैरक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। उन्होंने कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। वहां भर्ती बंदियों के स्वाथ्य की जानकारी ली गई। जिला जज ने कहा कि जिन बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार हो उन्हें तत्काल बैरकों में स्थानांतरित कराया जाए।

जनपद न्यायधीश नीरज निगम ने जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को निर्देश दिए कि जेल में बंद बंदियों के साथ सलीके से बर्ताव किया जाए। बंदियों की मिलाई करने जेल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। जिला कारागार स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिन बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार हो। उन्हें तत्काल बैरक में भेजा जाए। जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला कारागार में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष स्थापित/क्रियाशील है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कनेक्टीविटी लीज लाइन से स्थापित है। जेल परिसर में मोबाइल जैमर व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए गए ताकि वहां से अपराधिक गतिविधियों का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहे। इस दौरान एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह,एसपी तृतीय सुभाष चंद्र गंगवार,एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।