नववर्ष से पहले आबकारी विभाग के निशाने पर शराब माफिया

अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से करते थे शराब की तस्करी

गाजियाबाद। वर्ष 2020 की समाप्ति और दहलजी पर नववर्ष की दस्तक देने में महज कुछ दिन का ही फासला रह गया है। नववर्ष पर लोग उत्सव, उंमग और पार्टी की करने की तैयारी में लगे है। लेकिन जिले में इन दिनों आलम ही कुछ और है। शराब माफिया नए साल में चोरी-छिपे शराब खपाने की योजना बना रहे है। जिले के शराब माफियाओं पर पुलिस के साथ आबकारी विभाग की कड़ी नजर है। ये शराब माफिया हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से कम कीमत पर शराब लाकर जिले में बेचते हैं। गैर राज्यों की शराब की आड़ में जिले में बनाई गई शराब भी लोगों को परोसी जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकड़ लेता है। मिलावट होने से शराब जहरीली हो जाती है, जिसे पीने के बाद लोगों की मौत की खबर सामने आती है। अवैध शराब बनाने, उसकी बिक्री व तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग वैसे तो निरंतर कार्रवाई करता है। लेकिन, त्योहारों के मद्देनजर सक्रियता बढ़ा दी जाती है। हर जिले में छापे मारकर अवैध शराब के धंधा में लिप्त लोगों की धरपकड़ चल रही है। वहीं, दुकानों पर औचक निरीक्षण करके देखा जा रहा है कि शराब तय दाम पर बिक रही है अथवा नहीं।
नववर्ष के लिए जिले में तस्करी के लिए भारी मात्रा में शराब का स्टॉक करने में माफिया अपना गणित लगाने में जुटे है। वैसे कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में ही शराब तस्करों ने जिले भर में इतनी अवैध शराब बेची है कि सरकारी विभाग में हड़कंप मच गया। शराब ठेका लेने वालों के पैसे पूरे नहीं हो रहे थे। तो वहीं लॉकडाउन में माफिया शराब बेचकर लाखों रूपए कमा रहे थे। त्योहारों के मद्देनजर एक बार फिर शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के निर्देशन में गुरूवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3, सीलम मिश्रा, प्रवर्तन टीम मेरठ आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे एवं लोनी बोर्डर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नई पाईप लाइन के पास से छापेमारी के दौरान क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहे आसु पुत्र अजय एवं सोनू पुत्र अजमेर सिंह निवासी राहुल गार्डन से 213 पव्वा रसीला संतरा हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3, सीलम मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब न बने, शराब तय दाम पर बिके उसके लिए विशेष सतर्कता अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब बनाने व बिक्री पर पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम को 24 घंटे सक्रिय है। साथ ही बार्डर पर भी सख्ती बरती जा रही है। ताकि दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी न हो सकें। पकड़े गये तस्कर का अपराधि इतिहास भी खंगाला जा रहा है। आरोपित हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर क्षेत्र में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। त्योहारी सीजन के अलावा भी तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।