ख़ुर्रमपुर के विद्यालय में प्रवेश उत्सव का आयोजन

शत प्रतिशत मतदान के लिए बीएसए ने अभिभावकों को दिलाई शपथ
शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत बीएसए ने किया बच्चों का नामांकन

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय ख़ुर्रमपुर प्रथम में गुरुवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ओम प्रकाश यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रयोजन गत सत्र में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कराना था। शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से दो-दो सैट यूनिफॉर्म, जूते, मोजे व बैग के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही है। परन्तु प्रतिवर्ष वह अपने स्तर से ही बच्चों को टाई बेल्ट, आईकार्ड, एवं हाऊस ड्रैस भी वितरित करती हैं। साथ ही निजी विद्यालयों की तर्ज पर ही बच्चों को गृहकार्य लेखन के लिए डायरी की भी व्यवस्था अपने स्तर से ही की जाती है। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्टॉल पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात गत सत्र में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर कक्षा 5 उत्तीर्ण कर विद्यालय से जाने वाले बच्चों का भी विशेष संदेश पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयनित इशिता वर्मा को स्मृति चिह्न तथा क्रीडा प्रतियोगिता में जनपद एवं मंडल स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों के शैक्षिक स्तर में सहयोग करने वाले सक्रिय अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में बच्चों का नामांकन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत सभी बच्चों को चार सदनों में बांटा जाता है और रंगों के आधार पर उन्हें हाउस ड्रैस वितरित की जाती है ।प्रतिमाह विद्यालय में हाउस के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस प्रकार निजी स्कूलों की तरह हाउस ड्रैस व गृहकार्य डायरी उपलब्ध कराना एक बहुत अच्छी पहल है यह विद्यालय एक शत प्रतिशत निपुण विद्यालय है एवं उसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत वास्तव में प्रशंसनीय है।विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल समाज मे जागरूकता आती है बल्कि स्वयं में भी उत्तरदायित्व निर्वहन का सुखद आभास होता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।


विद्यालय की खूबसूरती एवम व्यवस्था को देखकर सभी अतिथियों ने प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी व समस्त स्टॉफ की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि हमारे परिषदीय विद्यालय किसी भी परिपेक्ष्य में निजी विद्यालयों से कम नहीं है बात चाहे भौतिक संसाधनों की हो या शैक्षिक गुणवत्ता की अथवा शिक्षकों की योग्यता की इन विद्यालयों में कोई भी कमी नहीं है। ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए वे सदैव ततपर रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जागरूकता हेतु चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान भी है। जिस पर सभी अतिथियों ने हस्ताक्षर भी किए। इस अवसर पर बीएसए ओम प्रकाश यादव ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन निशि रानी शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री कनक सिंह त्यागी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, मुरादनगर के अध्यक्ष अमित यादव, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, प्रदीप यादव, मनोहर लाल,प्रमोद सिरोही, अजय कुमार, राजेश चौबे,अर्चना धीमान, रुचिका जैन, अर्चना यादव, सुमित, वीरेंद्र कुमार उज्ज्वल, रेणुका, नवीन आदि उपस्थित रहे।