एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम संकेत-2024 का आगाज

औद्योगीकरण 4.0 : विभिन्न स्टार्टअप्स के कारण उत्पन्न रोजगार के नवीन अवसरों से विद्यार्थी हुए परिचित

गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय में गुरुवार को वार्षिक कार्यक्रम संकेत-2024 का शानदार आगाज हुआ, जिसमें प्रथम दिन टेक्निकल फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिंदिया लाला (चीफ मैनेजर, टाटा स्टील्स लिमिटेड), अर्चित अरोरा (हेड सेल्स टाटा स्टील्स लिमिटेड) व एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, कुलाधिपति प्रोफेसर (डॉ) आरके खांडाल, कुलपति प्रोफेसर (डॉ) शक्ति कुमार तथा कुलसचिव पीयूष श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में बताया एवं औद्योगीकरण 4.0 के कारण इन क्षेत्रों में उत्पन्न हो रहे विभिन्न स्टार्टअप्स के कारण उत्पन्न रोजगार के नवीन अवसरों से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय के छात्रों तथा विभिन्न जनपदों के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे एकेजीइसी, आईएमएस, एबीएसआईटी, एबीएसईसी, जिम्स, आईपीईएम, बीपीआईटी, डीआईएचई आदि संस्थानों के छात्रों ने बढ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अतिथि सुशील अरोरा, सुरेंद्र अरोरा, संजीव सचदेव, राजीव अरोरा, विहंग गर्ग, मंजीत सिंह, नवीन अग्रवाल, अनिल तनेजा, सौरभ मित्तल, राजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति तथा विभिन्न विभागों के निदेशकों, उपनिदेशकों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा बुके भेंट कर किया गया।

संकेत-2024 टेक्निकल फेस्ट कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर (डॉ) संदीप गुप्ता, प्रो राकेश सपरा, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ हरवीर सिहं, डॉ अवधेश प्रताप सिहं, डॉ दीपा कंवर, निखिल निगम, वरूण सिंह ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा स्टाफ आदि उपस्थित रहे।