नवनियुक्त चीफ इंजीनियर से उद्यमियों की मुलाकात

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने गिनाईं कई समस्याएं

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. गाजियाबाद पंकज कुमार से मुलाकात की। उनके समक्ष विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने गाजियाबाद में मुख्य अभियंता का कार्यभार संभालने पर पंजक कुमार का स्वागत किया। गाजियाबाद चैप्टर द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में एलटी लाइनों पर एबीसी केबल लगाए जाने, हाइटेंशन तारों के नीचे गार्डिंग करने, औद्योगिक इकाईयों को समय से बिल न मिलने, निवेश मित्र पोर्टल पर किए गए आवेदनों को समय सीमांतर्गत न किए जाने, पावर फैक्टर के बारे में जागरूक किए जाने, रूपनगर लोनी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र, टीडीएस सिटी, लोनी में अधिशासी अभियंता को साप्ताहिक बैठाए जाने तथा औद्योगिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्रवार खंडों के व्हाटस-एप ग्रुप बनाए जाने इत्यादि समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। मुख्य अभियंता ने कहा कि उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा तथा अधिशासी अभियंता के स्तर से शीघ्र क्षेत्रवार व्हाटस-एप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि समस्याओं का निस्तारण उसी के माध्यम से हो सके, जिसमें आईआईए के क्षेत्रवार पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा ताकि वह उद्यमियों से समस्याएं प्राप्त कर उस ग्रुप में साझा कर सकें। इसके अलावा आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी माह में एक बैठक औद्योगिक टीडीएस सिटी, लोनी में मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में करने हेतु आग्रह किया। जिस पर उनके द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई। इसके अलावा उन्होंने आश्वस्त किया है कि उद्यमी सीधे किसी भी समस्या एवं सुझाव लेकर मुझसे मिल सकते हैं। इस अवसर पर जेपी कौशिक, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप कुमार गुप्ता, डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, यश जुनेजा, उपाध्यक्ष, अनिल कपूर व अतिफ आदि उपस्थित रहे।