इटवा की त्रिमासिक बैठक सम्पन्न, संगठन करेगा एनसीआर बोर्ड गठन

-आबादी के अनुपात एनसीआर में हों औद्योगिक क्षेत्र और बाजार: महेश आहूजा

गाजियाबाद। देश के प्रमुख औद्योगिक एवम व्यापारिक संगठन इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (इटवा) की त्रिमासिक बैठक का आयोजन बुधवार को गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर हुआ। बैठक में मुख्य रूप से एनसीआर के विकास का एजेंडा चर्चा का विषय बना।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रिन्स कंसल ने एनसीआर के होने वाले विकास में इटवा के योगदान पर विस्तार से बताते हुए कहा कि पिछले सैंतीस वर्षों से केंद्र सरकार एनसीआर के निर्माण का सपना संजोए बैठी हैं। लेकिन अभी तक इस पर गंभीरतापूर्वक कदम नहीं उठाए गए हैं। अब केंद्र की एनडीए सरकार से उम्मीद है कि इस सरकार में एनसीआर के निर्माण में गति आएगी जिसमें इटवा संगठन एनसीआर के अंतर्गत आने वाले दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा व राजस्थान राज्यों की सरकारों व केंद्र सरकार से संवाद स्थापित करते हुए एमएसएमई वर्ग के हितों के लिए काम करेगा।

संगठन मंत्री डॉ एसपी त्यागी ने कहा कि इटवा द्वारा जल्द ही एनसीआर बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसमें चारों राज्यों से विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। अध्यक्षीय महेश कुमार आहूजा ने कहा कि एनसीआर में आबादी के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र व बाजारों का निर्माण किया जाना चाहिए। साथ ही सम्पूर्ण एनसीआर में एक ही कानून लागू करने पर विचार करना चाहिए। बैठक में मेरठ मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू, संरक्षक डीके बंसल, सतीश बिंदल, आलोक गोयल, स्वतंत्र चौधरी, महेन्द्र चौधरी, श्रीपाल वर्मा, जिलाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, महानगर अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, शक्ति सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।