अवैध शराब समेत तीन तस्करों को आबकारी विभाग ने दबोचा

रेड लेबल की बिना बार कोड़ 13 बोतल बरामद

गाजियाबाद। हरियाणा से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाई गई अंग्रेजी शराब की 13 बोतल एवं वैगनआर कार समेत आबकारी विभाग और नंदग्राम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 शराब तस्कर को शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास दिल्ली से आती हुई सफेद रंग की वैगनआर कार समेत गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 अरूण कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय एवं नंदग्राम थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने टीम के साथ चेंकिग के दौरान वैगनआर कार की डिग्गी में रखकर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब रेड लेबल की बिना बार कोड़, अंकित मूल्य की 13 बोतल समेत 3 शराब तस्कर को नंदग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराब तस्कर अभिजीत सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी वीवीआईपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन, निर्मल मलिक पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर शामली हाल पता वीवीआई सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन,पुनीत सूद पुत्र स्वर्गीय राकेश सूद वीवीआई सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन को गिरफ्तार किया। शराब की अवैध रूप से तस्करी कर महंगे दाम में बेचते थे। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।