जिले में शराब की 66 दुकानों का नवीनीकरण नहीं

आबकारी विभाग अब जारी करेगा नए लाइसेंस

गाजियाबाद। जिले में नवीनीकरण से वंचित शराब की दुकानों को अब नए लाइसेंस जारी होंगे। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 66 शराब की दुकानों का नवीनीकरण नहीं हो सका है। लाइसेंस धारकों ने शराब की कम बिक्री और खराब लोकेशन के कारण इनका नवीनीकरण नहीं कराया है। आबकारी विभाग अब इनका लाइसेंस नए सिरे से जारी करेगा। लाइसेंस के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन जमा होने के बाद 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी के जरिए शराब की दुकानों को आवंटित किया जाएगा। कोरोना काल के चलते इन दुकानों पर सबसे कम शराब की बिक्री होने से वर्तमान लाइसेंसी दुकानों का नवीनीकरण नहीं करवा रहे हैं। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में इन दुकानों में 21 बीयर की दुकान और 20 मॉडल शॉप शामिल हैं। जबकि 6 देशी शराब और 19 अंग्रेजी शराब की दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराया गया है। जिले में आबकारी विभाग को 456 शराब की दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण किए जाने से 150 करोड़ की आय हुई है। इसमें से 75 करोड़ जमा हो चुका है। बाकी अगले 3 माह में जमा कराया जाएगा। जिले में शराब की प्रतिमाह करीब 60 करोड़ की बिक्री होती है। करीब 1294 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 800 करोड़ की आय विभाग को हो चुकी है। 66 शराब की दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने पर अब इन दुकानों का 16 फरवरी को लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा।