शराब के धंधेबाजों की कमर तोडऩे में जुटा आबकारी विभाग

हिंडन खादर क्षेत्र एवं लोनी में संदिग्ध स्थलों पर दबिश
3200 किलोग्राम लहन एवं 90 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। जनपद में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सख्ती बढ़ गई है। यहां से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। दरअसल शराब तस्कर विधानसभा चुनाव में खलल डाल सकते हैं। खादर क्षेत्र में अवैध रूप से धधक रही भियां से चुनाव में शराब परोसने की संभावना रहती है। तो वहीं बाहरी राज्यों से शराब तस्करी की आशंका भी रहती है। आबकारी विभाग की ओर से पुलिस के साथ बॉर्डर पर शराब की तस्करी रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है। फिर भी आबकारी विभाग के लिए शराब की सप्लाई रोकना एक चुनौती है। जनपद में विधानसभा चुनाव के चलते 10 फरवरी को मतदान है और मतदान को मात्र 7 दिन बचे है। इसके अलावा मतदान से 48 घंटे पूर्व सभी शराब की दुकाने भी बंद रहेगी। जहां इस अवसर को भुनाने के लिए शराब तस्कर भी जुगत में लग गये है। चुनाव के वक्त शराब तस्करी से मोटी रकम मिलने की उम्मीद होती है, ऐसे में शराब के पुराने जखीरे को प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के डिमांड पर सप्लाई करते हैं। सीमा पार से भी शराब तस्करी की आशंका रहती है। हालांकि, शराब तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त चेकिग बैरियर लगाए गए हैं। हर संदिग्ध वाहन की चेकिग की जा रही है, फिर भी तस्करी वैकल्पिक मार्ग से शराब तस्करी कर सकते हैं। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही भी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री रोकने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल और टीला मोड़ एवं लोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सीती, रिस्तल, भूपखेड़ी, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं लोनी स्थित अन्य
संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। दबिश के दौरान 3200 किलोग्राम लहन एवं 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त करके उक्त लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किया गया।

वहीं बुधवार की सुबह आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय एवं विजयनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सिद्धार्थ विहार, अकबरपुर-बहरामपुर, 25 फुटा रोड आदि स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्रीभगवान पुत्र वीर सिंह निवासी 25 फुटा रोड विजयनगर को अवैध रूप से देशी शराब मस्त संतरा मार्का के 80 पव्वे शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।शराब बेचने वाले श्री भगवान को गिरफ्तार करने के बाद विजयनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत धारा-60/63 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। विधानसभा चुनाव में तस्करों की सक्रियता पर नियंत्रण के लिए सख्ती बरती जा रही है। जहां भी तंत्र सूचना देती है, वहां कार्रवाई कर उसे नष्ट किया जा रहा है। कच्ची शराब के धंधेबाजों की कमर तोडऩे में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी।