नवरात्रि और रमजान पर्व में आबकारी विभाग पहले से ज्यादा अलर्ट

शराब तस्करों से निपटने के लिए निरंतर छापामार कार्रवाई

गाजियाबाद। नवरात्रि और रमजान पर्व के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग बेहद सक्रिय नजर आ रहा है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री तथा अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आबकारी विभाग नियमित रूप से बड़े पैमाने पर सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।त्यौहार के दौरान विभाग किसी भी सूरत में शराब तस्करों को मनमानी करने की छूट नहीं देना चाह रहा है। इसके चलते संदिग्ध स्थलों पर चेकिंग के साथ-साथ छापामार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को लोनी और टीला मोड़ थानाक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। महमूदपुर, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश के दौरान लगभग अवैध कच्ची शराब समेत लहन को बरामद किया गया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद भी समय-समय पर आबकारी विभाग की कार्रवाई की समीक्षा कर रहे हैं। नतीजन प्रवर्तन अभियान को जोर-शोर से चल रहा है।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नेे बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं थाना लोनी व टीला मोड़ पुलिस के साथ रिस्तल, महमूदपुर, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 2000 किलोग्राम लहन को बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान आधा दर्जन ड्रम, भट्टी, कच्ची शराब बरामद करने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि नवरात्रि एवं रमजान पर्व को ध्यान में रखकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा विधान परिषद सदस्य चुनाव भी था। उन्होंने बताया कि त्यौहारी एवं चुनावी सीजन में शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे में विभाग भी पहले से अलर्ट है। जनपद में शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम अभियान चला रही है। इसी के तहत तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। दिल्ली व गाजियाबाद बॉर्डर पर नाका लगाकर चेकिंग कर रही है। जिले में अधिकतर आरोपी हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश से शराब की तस्करी करते है। आबकारी निरीक्षक प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे तस्करों की बेचैनी बढ़ी हुई है। उधर, उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त ने भी अवैध शराब की बिक्री रोकने को कड़े निर्देश दे रखे हैं।