आबकारी विभाग का छापा, धधक रही भट्टी को किया ध्वस्त

-3600 किग्राम लहन नष्ट एवं 80 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। रात दिन धधकती कच्ची शराब बनाने की भट्टी भले ही पुलिस की पहुंच से दूर होती जा रही है। मगर आबकारी विभाग की पहुंच से दूर नही है। इस शराब का सेवन कर समाज के लोग खुद जानकार भी अंजान रहते है। इस गोरखधंधे पर विराम लगाने के लिए लगातार आबकारी विभाग अभियान चलाता है, इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी करता है। मगर इस कारोबार में लगे लोगों का मनोबल बढता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद कर लहन को नष्ट किया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेशानुसार जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह, आशीष पांडेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य और लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र में जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा टीला मोड़ एवं लोनी स्थित महमदपुर, रिस्तल, जावली, भनेड़ा, सीती, भूपखेड़ी, शेरपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र, लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। यहां धधक रही भट्टी को तोड़ दिया गया। शराब बनाने के उपकरणों का तहस-नहस किया गया। इसके अलावा जमीन मे दबाकर ड्रमों में रखी गई लहन पाई गई। जिसे बाहर निकाला गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दबिश के दौरान लगभग 3600 किग्राम लहन एवं 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके अलावा 3600 किग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरणों का तोड़ दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी। अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार दबिश एवं चेकिंग कर रही है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए शराब की बंद फैक्ट्रियां, हाइवे, चेक पोस्ट, ढाबों के साथ इलाकों पर विशेष नजर रखी रही है।