आबकारी विभाग की टीम ने बाइक सवार 2 शराब तस्करों को पकड़ा

गाजियाबाद। जिला आबकारी विभाग की टीम ने बाइक सवार 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दिल्ली मार्का शराब बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर वाहन जब्त कर लिए गए हैं। उधर, यमुना खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में भी एफआईआर कराई गई है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली की शराब की गाजियाबाद में बिक्री रोकने के लिए भी निरंतर चेकिंग की जा रही है।

आबकारी विभाग प्रवर्तन मेरठ एवं आबकारी टीम मोदीनगर ने संयुक्त रूप से मोदीनगर व भोजपुर थानांतर्गत ग्राम चूना भट्टी, देवेंद्रपुरी व कल्छीना आदि स्थानों पर दबिश दी। इसके अतिरिक्त खादर क्षेत्र में सिटी, भनेड़ा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दबिश से पहले शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। उधर, जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी एवं परिवहन के विरूद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की।

खोड़ा में चेकिंग के दौरान बाइक पर परिवहन कर 12 बोतल बड वाइजर बियर सभी दिल्ली में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ तस्कर आकाश पुत्र दिनेश को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक पर परिवहन करते 24  बोतल किंगिफशर स्ट्रांग बियर के साथ आरोपी नरेंद्र पुत्र सोहन पाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।