झुग्गी-झोपड़ी और कबाड़ के गोदाम में आबकारी विभाग का छापा

गाजियाबाद। नगरीय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ताकि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा सके। आबकारी विभाग की टीम राजमार्ग, जनपद की सीमा, ढाबा, गांव के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुट गई हैं। छापेमारी का काम शुरू भी कर दिया गया है। कई इलाके में अबतक अवैध शराब बरामद भी हो चुकी है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अभय सिंह, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा एवं त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत कोयल एनक्लेव, गगन विहार, कृष्ण विहार कुटी, भोपुरा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।

लोगों को अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। इसी के साथ निर्धारित समय से पूर्व दुकान व उसके आसपास मदिरा की बिक्री ना होने पाए इसको सुनिश्चित करने के लिए दुकान व उसके आसपास निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भी किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। स्थानीय लोगों से अपील की गई कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा की सूचना यदि मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें।