शोरुम में 8 साल से काम कर रहे कर्मचारी ने साथियों से कराई 30 लाख की लूट, चार गिरफ्तार

कर्मचारी ने साथियों संग रची थी लूट की घटना, 23 लाख रुपए बरामद

गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई 30 लाख लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कर्मचारी समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट का 23 लाख रुपए, दो तमंचे, दो कारतूस, 4 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। लूट की वारदात को शोरुम के कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपी 8 से शोरुम में काम कर रहा था। जिसे शोरुम में आने वाले रुपयों के बारे में पूरी जानकारी थी।

गुरुवार को हरसांव पुलिस लाइन में 30 लाख की लूट की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने एसीपी रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में बताया कि 23 अप्रैल की रात को हरसिमरन सलूजा पुत्र जसपाल सिंह निवासी आर/7/21 राजनगर के एलजी के गोदाम/ऑफिस ए/1 न्यू आर्यनगर में हेलमेट व मास्क लगाकर आए दो बदमाशों ने शोरुम का शटर उठाकर हथियारों के बल पर 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर ले गए थे। पीडि़त ने घटना की शिकायत थाने में दी। घटना के खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन किया गया।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात सिहानीगेट थाना प्रभारी नरेश शर्मा की टीम ने राम चमेल चड्ढा चौराहा लोहिया नगर से चेकिंग के दौरान सन्तोष पुत्र भगत बहादुर निवासी घुकना मोड़, प्रिन्स पुत्र राजकुमार निवासी हरवंशनगर, आकाश व टिन्कू पुत्र मन्नू निवासी नन्दग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर तीन पूर्व हुई लूट के 23 लाख रुपए, हथियार, गांजा व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी संतोष शोरुम का कर्मचारी है। जो एलजी के शोरूम में 7-8 साल से काम कर रहा था। उसने अपने साथी प्रिंस, आकाश के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। घटना को अंजाम देने के लिए हापुड़ निवासी रोहित से संपर्क किया और उससे तंमचा व कारतूस खरीदा। जिसके बाद 23 की रात को शोरुम बंद होने से कुछ देर पहले हेलमेट व मास्क लगाकर शोरुम का शटर उठाकर अंदर पहुंच गए। विरोध करने पर तंमचा दिखाकर डरा-धमकाया। 30 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बाहर से शोरुम का शटर डालकर फरार हो गए। आकाश के भाई टिंकू को भी लूट की घटना की पूरी जानकारी था। टिंकू ने लूट के रुपयों को ठिकाने लगाने में सहयोग किया। लूट की घटना में हथियार सप्लाई करने वाला रोहित फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। प्रिंस की राजनगर एक्सटेंशन में चश्मे की शॉप है। आरोपी कम समय में ज्यादा अमीर बनना चाहते थे। संतोष को शोरूम में आने वाले रुपयों की पूरी जानकारी थी और पुराना कर्मचारी भी था।