आत्याधुनिक जिम का राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण
गाजियाबाद। महामाया स्पोट्र्स स्टेडियम में मंगलवार को अत्याधुनिक जिम का लोकार्पण उप्र के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज उपेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में पारदर्शिता व ईमानदारी का माहौल पिछले 4 वर्षों में बना है। उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें प्रदेश में 39 जगहों पर मिनी खेल स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है। जनपद गाजियाबाद में अत्याधुनिक जिम लगभग 52 लाख की लागत से बना है, जो खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा जब होती है तो प्रतिभाएं उभर कर आती हैं। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक जिम बनने से जनपद के युवाओं में नई उर्जा दौड़ेगी और वह अपनी प्रतिस्पर्धा को बहुत ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए विशेष महत्ता दी जा रही है ताकि युवाओं की प्रतिभा का विकास हो और युवा वर्ग खेलों में भी अपना कैरियर बना सके। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग,जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, सीडीओ अस्मिता लाल,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि का बुके देकर स्वागत किया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अली हैदर अंतराष्ट्रीय व यश भारती प्राप्त खिलाड़ी राजकुमार बंसल को लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप्र के राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीएम प्रथम खालीद अंजुम, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, एसीएम द्वितीय विनोद कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ आले हैदर आदि मौजूद रहे। यश भारती प्राप्त खिलाड़ी राजकुमार बंसल को शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला ऑलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा, अनिता नागर, पूनम विश्नोई, मधु अवस्थी आदि भी उपस्थित रहे।