हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

  • शॉपिंग मॉल में हलाल प्रमाणित मिले 37 उत्पाद सीज, लिए दो सैंपल

गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर पाबंदी लगा दी है। इसे लेकर पूरे सूबे में छापेमारी चल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शॉपिंग मॉल में दुकानों पर छापेमारी करते हुए 37 हलाल प्रमाणित उत्पादों को सीज कर दिया। जबकि 2 उत्पाद के सैंपल लिए गए।

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में मोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह, निधि रानी, मीरा सिंह, प्रेम सिंह, जयपाल सिंह, भावना अग्रहरि आदि ने आरडीसी स्थित गौड़ मॉल में दुकानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मौके पर 37 हलाल प्रमाणित उत्पाद पाए गए। इन सभी उत्पाद को सीज कर दिया गया। इनके सैंपल लिए गए। इसके अलावा जीटी रोड स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल और मेट्रो होलसेल में भी छापेमारी की गई। मौक पर दो उत्पादों के सील करके जांच के लिए लैब को भेजा गया। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने कुछ नामी कंपनी के उत्पादों को जब्त किया

हलाल प्रमाणित उत्पादों की दुकानों पर संग्रहण और बिक्री को पूरी तरह से सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। प्रदेश शासन के आदेश पर तीसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। छापे के दौरान टीम ने दुकानों में रखे सामान की गहनतापूर्वक जांच की। इस दौरान मॉल में मिले 37 उत्पादों को सीज कर जब्त किया। कुछ पैकेट में मिले उत्पाद को सील करते हुए जांच के लिए लैब भेजा गया।