मिशन शिक्षण संवाद समूह द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क पुस्तक वितरण

गाजियाबाद। परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन सरकार द्वारा किया जाता है। जिनमें से मुख्य नवोदय/आश्रम पद्धति/सैनिक स्कूल/अटल आवासीय/श्रेष्ठा योजना आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए हैं। जहां चयनित बच्चे 12 तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है। परंतु आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए इन परीक्षाओं की तैयारी करना और पुस्तक खरीदना एक चुनौती है। इन बच्चों की मदद के लिए परिषदीय विद्यालयों के स्वप्रेरित शिक्षकों का प्रदेश स्तरीय समूह मिशन शिक्षण संवाद पिछले कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षण सामग्री, मॉडल टेस्ट पेपर की उपलब्धता और ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी कर रहा है। इस समूह से जनपद के लगभग 450 शिक्षक जुड़े हैं। समूह की संयोजिका तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोडल शिक्षिका नीरव शर्मा स अ यूपीएस बागरानप लोनी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक बहुत उपयोगी है और बच्चों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। वर्तमान में राष्ट्रीय आय एवम् योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे है जिसकी परीक्षा पूरे प्रदेश में 5 नवंबर को होगी। चयनित बच्चों को 9 से 12 कक्षा तक सालाना 12000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। शिक्षिका द्वारा सभी शिक्षकों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे जनपद गाजियाबाद में अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत सफलता प्राप्त हो सके। जनपदीय समूह में मधु, पूजा, रेनू चौधरी, इमराना सिद्दीकी, राजकुमार, मनीष शर्मा, कविता वर्मा, रेनू चौहान, बबिता गुप्ता, सुमन, आवृति अग्रवाल, ममता, अर्चना, अनुराधा आदि शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।