गांव के चौकीदार बनेंगे आबकारी विभाग की आंख, रखेंगे अवैध शराब पर निगरानी

अवैध शराब की सूचना देने वाले को विभाग देगा ईनाम, नाम व पता रखा जाएगा गुप्त

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए रोज नई रूपरेखा के साथ धरातल पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। एक तरफ बाहरी राज्यों की शराब तस्करी के लिए जहां हाईवे पर आबकारी विभाग की टीम पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं देहात क्षेत्र में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग की टीम नई योजना तैयार की है। जिसमें गांव के चौकीदार अब अवैध शराब के कारोबार नजर रखेंगे। जरुरी नहीं है कि सिर्फ गांव के चौकीदार की जिम्मेदारी है कि अवैध शराब के कारोबार की सूचना आबकारी विभाग को दें। गांव के अन्य व्यक्ति भी आबकारी विभाग की इस मुहिम में अपना सहयोग कर सकते है। जिसके लिए आबकारी विभाग के गांवों के लोगों को भी अवैध शराब के प्रति जागरुकता अभियान चला रहा है। आबकारी विभाग के इस प्रयास का जल्द असर भी दिखना शुरु हो जाएगा।


आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दादरी तहसील स्थित बादलपुर थाने पर आबकारी निरीक्षक सर्किल-7 आशीष पाण्डेय एवं बादलपुर थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह की उपस्थिति में बादलपुर के अंतर्गत आने वाले 22 गांवों के चौकीदारों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त होने पर आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करें। सभी चौकीदारों को आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि बीट के सिपाही के साथ समय-समय पर खाली पड़े मकानों, संदिग्ध स्थलों पर निरीक्षण करें तथा गांव से सम्बंधित किसी भी व्यक्ति की अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर तुरंत सूचित करें।

आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गांवों के चौकीदारों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्हें अवैध शराब से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। साथ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों की सूचना देने के लिए भी कहां गया। जिससे गांवों में चोरी-छिपे होने वाली शराब तस्करी के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाई जा सकें। गांव के चौकीदार आबकारी विभाग की इस मुहिम में अपना सहयोग देंगे। साथ ही अवैध शराब की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह से गोपनीय भी रखा जाएगा। इसके अलावा उसे विभाग की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा। वहीं बादलपुर थाना प्रभारी ब्रहमपाल सिंह ने चौकीदारों से कहा अवैध शराब की सूचना के साथ-साथ अपराधिक प्रवृति के लोगों की सूचना भी पुलिस को दें। जिससे आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें।

वहीं जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सभी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चौकीदार, ग्राम के प्रधान से संपर्क कर उनका सहयोग लें और सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। चौकीदारों के साथ हुई बैठक में अवैध, नकली,सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया और नकली व अवैध सस्ती मदिरा से दूर रहने तथा क्षेत्र में कहीं पर भी इस प्रकार की मदिरा के बारे में जानकारी होने पर इसकी गोपनीय सूचना आबकारी व पुलिस को देने के लिए कहा गया। लोगों की जागरूकता से ही अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकता है।