डॉ केन मोदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी का हुआ भव्य समापन

-शुभांगम अस्थाना मिस्टर फ्रेशर और हिमानी बनी मिस फ्रेशर

मोदीनगर। डॉ केन मोदी फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 21 से 24 तक आयोजित फ्रेशर पार्टी का गुरुवार को समापन किया गया। अंतिम दिन हापुड़ रोड़ स्थित केएनजीडी इंजीनियरिंग कॉलेज और हाईवे स्थित केएनएमआईईटी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डीके मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया।

नवागंतुक छात्रों का सीनियर छात्रों ने बुके देकर स्वागत किया और उनका परिचय प्राप्त कर उन्हें शिक्षण कार्य मे हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में निदेशक केएनएमआईईटी ने छात्रों को बताया कि संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए छात्रों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कैंपस सलेक्शन के दौरान चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए छात्रों को इन छात्रों से सीख लेनी चाहिए। आखिर में आयोजित फैशन शो में केएनएमआईईटी के छात्र शुभांगम अस्थाना को मिस्टर फ्रेशर और हिमानी को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर सभी कॉलेजों के निदेशक डॉ दीपांकर शर्मा, मनोज अग्रवाल, डॉ विजय शर्मा, रविन्द्र आर्य, मनीषा त्यागी, बृजेश बादल, पीआरओ तरुण कुमार, अजय चौधरी, सचिव तरुण जैन आदि मौजूद रहे।