21 जून से गांवों में बिना स्लॉट बुकिंग युवाओं को लगेगा टीका: जिलाधिकारी

-1 जुलाई से व्यापक स्तर पर लगेगा कोरोना टीका
-कोरोना से बचाव को 18 से 44 वर्ष के युवाओं के होंगे रजिस्ट्रेशन
-जिले में 8 लाख लोगों को टीका लगने के बाद मेरठ मंडल में तीसरे नंबर पर गाजियाबाद

गाजियाबाद। 21 जून से हर आयु वर्ग के लोगों को अब बिना स्लॉट बुक करवाए कोरोना वैक्सीन लगेगी। अभी तक युवाओं यानी 18 से 44 आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही है। 21 जून से युवाओं के लिए भी स्लॉट बुकिंग करवाने का झंझट खत्म हो जाएगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने के बाद अब जिले के गांवों में युवाओं को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी 161 ग्राम पंचायतों में 21 जून से युवाओं को केंद्र पर टीका लगाए जाएंगे। वहीं, युवाओं के ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीकाकरण होगा। इसके अलावा जिले में 18 से 44 साल के युवाओं का आन स्पाट पंजीकरण करने के बाद टीकाकरण कराया जाएगा। शासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का क्लस्टर बनाते हुए टीकाकरण करने की योजना हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कुछ गांवों में ट्रायल किया गया है। 21 जून से सभी गांवों में युवाओं को केंद्र पर ही पंजीकरण कराने के बाद कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाए जाएंगे। एक जुलाई से विशेष अभियान चलाकर सभी गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की तैयारी है। इसके लिए 20 टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया हंै। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जोन में जनपद गाजियाबाद तीसरे नंबर है। जिले में 8 लाख लोगों को कोरोना टीका लगने के बाद मेरठ मंडल में गाजियाबाद तीसरे नंबर है। जिले की कुल आबादी जनगणना-2011 के तहत 47 लाख है। आबादी के हिसाब से टीकाकरण के मामले में पहले नंबर पर गौतबुद्धनगर और दूसरे नंबर पर मेरठ हैं। जबकि सबसे अधिक लोगों को टीका लगाए जाने के मामले में गाजियाबाद अव्वल है। दूसरे नंबर पर मेरठ और तीसरे नंबर पर गौतबुद्धनगर हैं।जिले में अब तक 33 फीसद टीकाकरण हो चुका हैं। जिले में 24 मई से लेकर 18 जून तक 10 हजार से लेकर 12 हजार युवाओं को रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है।
21 जून से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
प्रदेश शासन ने एक जुलाई से कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए योजना तैयार की है। 20 हजार की आबादी के क्लस्टर में टीकाकरण बूथ के जरिए टीकाकरण करने की इस योजना के लिए पायलट प्रोजेक्ट 21 जून से शुरू होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनपद के दो ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ.एनके गुप्ता ने बताया पायलट प्रोजेक्ट इंदिरापुरम और भोजपुर में चलाया जाएगा। उसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शासन की मंशा है कि पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इस योजना पर पूरे जनपद में काम किया जाएगा। 21 जून से इंदिरापुरम और भोजपुर में कोविडरोधी टीकाकरण ऑनस्पॉट पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लाथार्थी प्रतिरक्षित किए जाएंगे। इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। प्रचार-प्रचार के दौरान लोगों के जहन में टीकाकरण को लेकर बैठी भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि कोविडरोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरकारक है। टीका लगवाने के बाद कोविड होने पर उसकी गंभीरता का खतरा नहीं रहता। कोविड-19 की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीके के जरिए प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। 18 वषज़् से अधिक आयु वाले सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं, यह उनकी ही नहीं उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। टीका लगवाने के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहे। सीएमओ ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में पायलट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए गए हैं।