जीडीए ने अवैध निर्माणकर्ताओं को दिया जोर का झटका

3 अनाधिकृत कॉलोनियों में चला बुलडोजर, सख्त चेतावनी की जारी

गाजियाबाद। मोदीनगर के कादराबाद क्षेत्र में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कादराबाद में 3 अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान अनाधिकृत ऑफिस और सड़क को ध्वस्त कर दिया गया। मोदीनगर के कादराबाद क्षेत्र में 25,450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनियों में जीडीए के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की है। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए वहां निर्माण कराया जा रहा था। डीएम एवं जीडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर मंगलवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता (एई) अनिल कछाडिय़ा, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, केपी यादव, बिजेंद्र पुंडीर एवं जीडीए पुलिस, मोदीनगर थाना पुलिस एवं भोजपुर पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में अनाधिकृत कॉलोनी एवं अवैध निर्माण क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा।

जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत मोदीनगर के कादराबाद में लगभग 25,450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित 3 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इनमें मोदीनगर क्षेत्र में खसरा नंबर-187,182 कादराबाद में कृपाल सिंह, सतपाल, सोमवीर आदि एवं खसरा संख्या-683, 685 ग्राम भोजपुर में अरूण मलिक, चंद्रपाल, नवल, राजवीर सिंह एवं खसरा संख्या-194 कादराबाद में नारायण सिंह, कतर सिंह, नेपाल सिंह आदि द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही थीं।

इन तीनों अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर ऑफिस, मकान, कमरे, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, खंबे, सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। जीडीए ओएसडी ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया, मगर पुलिस-पीएसी जवानों एवं जीडीए प्रवर्तन दल की टीम ने उन्हें वहां से भगा दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अवैध कॉलोनी में दोबारा से निर्माण करने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।