हैदराबाद में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का अहम मंथन

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने देश में ब्राह्मणों की स्थिति पर जाहिर की चिंता

हैदराबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। वहां उन्होंने संगठन के कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान देश में ब्राह्मण समाज की मौजूदा स्थिति पर विचार-मंथन किया गया। तरुण मिश्र ने फिलवक्त ब्राह्मणों को बचाने की जरूरत पर जोर दिया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र इन दिनों साउथ के दौरे पर हैं। सोमवार को वह बैंग्लोर में थे। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने हैदराबाद का रूख किया।

हैदराबाद में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यालय में आयोजित बैठक में तरुण मिश्र ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आज ब्राह्मणों की स्थिति चिंताजनक है। मौजूदा समय में ब्राह्मण को बचाना जरूरी हो गया है। समाज के युवा हर चीज को भूल रहे हैं। उन्हें जागरूक करना जरूरी है। युवाओं को ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक में तरुण मिश्र ने तेलंगाना राज्य में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में उचित कदम उठाना चाहिए।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तरुण  मिश्र का स्वागत भी किया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर दयाल शर्मा,  महिला इकाई की प्रमुख किरन बेदी व्यास व कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाल शर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक के उपरांत तरुण मिश्र ने एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी से दूरभाष पर वार्ता की। सांसद ओवैसी से इस राज्य में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के संबंध में सहयोग करने की अपील की गई।