जीडीए सचिव ने की वार्ता, आश्वस्त होकर लौटे किसान

14 सूत्रीय मांग: किसानों ने की जीडीए सचिव से वार्ता

गाजियाबाद। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने गुरूवार को किसानों के साथ वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों की जो भी जायज मांगें होगी उसे पूरा करने के लिए प्रयास किया जाएगा। गुरूवार को नेशनल हाइवे-9 स्थित वेब सिटी एवं सनसिटी टाउनशिप से प्रभावित किसानों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के गेट पर प्रदर्शन करते हुए जीडीए सचिव बृजेश कुमार से किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने अपने कार्यालय में अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी गुंजा सिंह, सीएटीपी आशीष शिवपुरी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे की मौजूदगी में भारतीय किसान संगठन के लोकेश, प्रदीप शर्मा, राजवीर शर्मा, अमित चौधरी आदि किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ की बैठक की। बैठक में किसानों नेे सचिव को 14 बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए ने कहा कि गांव में कोई भी बिल्डर द्वारा विकास कार्य नही कराया गया। विकास कार्यो की सभी बातें झूठी है। किसानों को बढ़ाकर मुआवजा दिया जाए और मौके पर जमीन का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। जिन किसानों की जमीन ली गई है, उनके परिवार में से किसी सदस्य को नौकरी देने समेत कई मांग की। जीडीए सचिव ने किसानों की मांग सुनने के बाद आश्वस्त किया कि 29 या 30 दिसंबर को ओएसडी एवं इंजीनियर मौके का निरीक्षण करेंगे। बिल्डर के प्रतिनिधि को बुलाया जाएगा। जो भी मांग है और जो कार्य पूरे नहीं किए गए। उन्हें पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। किसानों ने कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो फिर से किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।