वरिष्ठ नागरिकों को घर पर टीकाकरण की योजना बनाए सरकार: सरदार एसपी सिंह

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने प्रदेश के सभी वरिष्ठजनो को उनके घरों पर ही टीकाकरण कराये जाने पर प्रदेश सरकार से ठोस कार्ययोजना बनाने का अनुरोध किया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कई वरिष्ठ नागरिकों के पहले चरण का टीकाकरण नहीं हो पाया है और कई लोगों का दूसरे चरण का नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर लोग बीमार होने के कारण घर से बाहर नही निकल पा रहें है कई लोग वैक्सीन न होने के कारण वापस लौट आए। इसके अलावा कई वैक्सीन केन्द्रों तक पहुंचने से डर रहे हैं। जिनके मन में डर है कि कहीं बाहर निकलने पर वह संक्रमित न हो जाए। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सदैव वरिष्ठजनो को वरीयता देने की बात कही है अत: ऐसे वरिष्ठजनो को घरों पर ही जल्द से जल्द टीकाकरण की ठोस योजना बनाई जाए, जिससे वरिष्ठजनों को घर पर ही टीकाकरण का लाभ मिल जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, स्वंयसेवी संगठनों, नगर निकायों एवं आरडब्लुए आदि की मदद सरकार ले सकती है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि पूरे प्रदेश में पहले टीकाकरण में कितने वरिष्ठजनो का पंजीकरण हुआ था और उनमें से टीकाकरण कितनो का हुआ और उनमें से कितनो का दूसरे चरण का टीकाकरण नहीं हो पाया है व उनके लिये कितनी डोज की आवश्यकता होगी, यह डाटा सरकार के पास होगा। यह पूरे देश में वरिष्ठजनो के लिये सकारात्मक पहल होगी। जिसका समाज में अच्छा संदेश जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी के टीकाकरण की ठोस कार्ययोजना पर कार्रवाई हो रही है और कोई भी बिना टीकाकरण नहीं छूटेगा, इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।