प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ ने भी गांव-गांव आवोहवा को जहरीला किया 

-एक माह के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दहलाता है
– दो दर्जन मौतों से दहला धौलाना, मौतों के चलते गांव में दहशत 

उदयभूमि ब्यूरो।
धौलाना। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गली गली घूमती भींड ने गांव -गांव आवोहवा को जहरीला कर दिया कि दो गज की दूरी और मास्क जरुरी को इस कदर दर किनार कर दिया कि कोरोना का संक्रमण घर घर तक पहुंच गया। धौलाना में एक माह के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दहलाने वाला है। गांव के अलग-अलग स्थानों पर होने वाली मौतों के चलते पूरा गांव में दहशत है। गांव निवासी प्रदीप सोनी बताते हैं कि एक दिन में पांच से छ: तक चिताओं का संस्कार मोक्षधाम में देखने को मिला। जिससे दिल दहल गया। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान कई प्रत्याशियों ने गांव में सैनिटाइजेशन कराया था लेकिन चुनाव के बाद एक बार फिर गांव को सैनिटाइजेशन कराने की आवश्यकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अब कोरोनावायरस आने के लिए सरकार के साथ-साथ हमें खुद आगे आकर जागरूक होना होगा तभी हम इस बीमारी से सुरक्षित रहने में सफल हो सकेंगे। तीस हजार की आबादी वाले धौलाना में जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है स्वास्थ्य विभाग को घर घर जाकर सैंपलिंग करनी चाहिए जिससे कोरोना के बढते संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

ग्रामीण सोनू चौहान कहते हैं कि कोरोना के संक्रमण का प्रकोप धौलाना में इस कदर व्याप्त है कि कोरोना की बीमारी से होने वाली मौतों के बाद स्थानीय नागरिक स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच कराने में जुटे हैं। प्रतिदिन एंटीजन जांच कराने और कोरोना वैक्सीन का लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा।

ग्रामीण राकेश राणा ने बताया कि कोरोना के चलते धौलाना में सबसे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मंगेश तोमर की मौत ने दहला दिया। रेखा सैनी, सविता शर्मा,पप्पू तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी,डॉक्टर बाबू खान, दुलारी,शशि, विजेन्द्र जाटव,डॉक्टर सुरेन्द्र तोमर ,राजकुमार शर्मा, योगेश गोयल की पत्नी मनीषा गोयल ,पुराना थाना शिवचरण जाटव, छत्ता मौहल्ला दुलारी, थाना के पास बिल्लू प्रजापति,मोहल्ला तेलीवाड़ा ,नुरू जुलाहा ऐसे अनेकानेक नाम है जो अकाल काल का ग्रास बन कर बीमारी से मर गए। शनिवार को भी गांव में जगन्नाथ वर्मा ,ओमेन्द्र सोनी की मौत हो हुई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा रोहित ने बताया कि धौलाना में करीब 140 कोरोना पॉजेटिव है जिन्हें घरों पर होम क्वारंटीन किया गया है। सबको दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मोबाइल नंबर दिया गया है जिस पर परिजन उनसे सम्पर्क साध कर उन्हें बता सकते हैं।

ग्राम प्रधान अतीक अहमद का कहना है कि गांव में बढ़ती हुई मौतों के सिलसिले ने सभी को दहला दिया है वह ग्रामीणों से घरों में रहकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। गांव की गलियों में साफ साफ सफाई दवा का छिड़काव और सैनिटाइजेशन कराएंगे