2047 में भारत को विश्वगुरू बनाने में मोदी जी का करें सहयोग: नरेन्द्र कश्यप

योजनाओं के लाभ के लिए श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनाएं और रिन्यूअल जरूर करें: जिलाधिकारी
सीवर सफाई मित्र कार्य के दौरान रखें अपना भी ध्यान, नियमित उपकरणों के साथ करें काम: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। वंचित वर्गों के लिए बुधवार को आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं और प्रगति कार्यों की टेली फिल्म भी दिखाई गई। इसके साथ प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी स्क्रीन पर देखा गया। इस मौके पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव आदि उपस्थित रहे। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने नगर निगम के 10 श्रमिकों को पीपी किट,13 लाभार्थियों को लोन स्वीकृति पत्र और 10 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में जनता के हित के लिए उनके सुख-दु:ख को देखते हुए अनेक प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है। लोगों के हित के लिए समानुरूप योजनाएं लाकर आमजन को लाभान्वित कर रही हैं। हम सभी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए समर्थन करते हुए वर्ष-2047 में भारत को विश्वगुरू बनाने में सहयोग करें। राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में सरकार जनता के हित के लिए उनके सुख-दु:ख को देखते हुए अनेक प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है और समय अनुसार सभी लोगों के हित के लिए समानुरूप योजनाएं लाकर जन-जन को लाभान्वित कर रही हैं। हम सभी को भी मोदी जी के सपने को साकार करने हेतु समर्थन करते हुए 2047 में भारत को विश्वगुरू बनाने में सहयोग करें।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये की मदद मिलती हैं। जिसमें कार्ड बनाने के लक्ष्य में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा है और लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलाया है। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि सभी श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनाएं, बना है तो उसे रिन्यूअल जरूर करें। तभी आयुष्मान कार्ड का आप लोगों को लाभ मिल पाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पीएम-सूरज योजना की जानकारी भी दी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लाभार्थियों को सीवर सफाई मित्रों को अपना ध्यान रखते हुए नियमित रूप से उपकरण इस्तेमाल करते हुए कार्य करने के लिए कहा। सजीव प्रसारण के माध्यम से पीएम मोदी ने लॉन्च किए गए पीएम सूरज पोर्टल के लिए विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से एलडीएम हिमांशु शेखर तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत, डीबीडब्लूओ पीयूष चन्द्र राय, एसीएमओ डॉ. चरण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।