कर्म ही पूजा के सिद्धांत पर शिक्षक को करना चाहिए कार्य: जिलाधिकारी

अच्छे शिक्षक को ज्ञात होता है कि आखरी बेंच वाले विद्यार्थी को कैसे पढ़ाना है
जनपद में मनाया निपुण विद्यालय सम्मान समारोह

गाजियाबाद। हर विद्यार्थी की शिक्षा में एक शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। शिक्षक के पास बहुत सारे गुण होते हैं और वो अपने विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने में पूरी तरह से दक्ष होता है। शिक्षक अच्छे से जानता है कि विद्यार्थी का ध्यान पढ़ाई की ओर कैसे लगाना है। पढ़ाई के दौरान शिक्षक रचनात्मकता का इस्तेमाल करता है, जिससे विद्यार्थी एकाग्र हो सके। शिक्षक ज्ञान का भण्डार होता है और उसके पास बहुत धैर्य और विश्वास होता है जो विद्यार्थियों के भविष्य की जिम्मेदारी लेता है। शिक्षक हरेक बच्चे की क्षमता का अवलोकन करता है और उसी अनुसार उस बच्चे को पढ़ाई में मदद करता है। उक्त बातें बुधवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित निपुण विद्यालय सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सीडीओ अभिनव गोपाल की मौजूदगी में कहीं।

शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा जिन लोगों को यह सम्मान मिला है मेरी तरफ से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं साथ ही जिन लोगों द्वारा अच्छे कार्य किए गये हैं और उन्हें सम्मान नहीं मिला हैं वे निराश ना हो उन्हें भी उनके अच्छे कार्यों के लिए किसी न किसी रूप में सम्मान जरूर मिलेगा। इसके साथ ही हमें इतने से सम्मान से संतुष्ट नहीं होना है हमें और अधिक मेहनत करनी हैं और इनसे भी बड़े सम्मान पाने हैं। हमें हमेशा ज्ञान अर्जन करने के लिए तैयार रहना चाहिए उसके लिए ज्ञान देना वाले की उम्र, वेश-भूषा नहीं देखनी चाहिए। एक अच्छा शिक्षक अपने कार्यों से अपने विद्यालय का नाम रोशन करता हैं और उनके द्वारा पढ़ाये गये विद्यार्थी देश का नाम रोशन करते हैं। एक अच्छे शिक्षक को पता होता हैं कि उनका शिक्षा में कमजोर छात्र को कैसे बढ़ाया जाय कि वह होनहार और बुद्धिमान बन सके, इसलिए उन बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। कर्म ही पूजा के सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापकों, एआरजी, एआरपी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सहित 93 को सम्मानित किया गया। इस मौके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, डायट वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन, सभी खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, विश्वजीत राठी, इश्क लाल उपस्थित रहे। सभी एसआरजी, सभी एआरपी, जिला समन्वयक अरविंद कुमार, टिंकू कंसल, डॉ राकेश, रुचि त्यागी, विनीता त्यागी, रेणु चौधरी, वाणी शर्मा का कार्यक्रम में सहयोग रहा। सूक्ष्म जलपान के साथ निपुण विद्यालय सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्ण हुआ।