मेयर ने जीएम जलकल के कसे पेंच, कहा पेयजल आपूर्ति सुधारें वर्ना ?

जीएम जल को मेयर द्वारा लिखे गये चिट्ठी में कहा गया है कि गर्मी का मौसम आ गया है और शहर में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। मेरे संज्ञान में आया है कि शहर में विभिन्न स्थानों ट्यूबवेल और हैंडपंप खराब हैं जिनकी मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है तथा कुछ स्थानों पर नये ट्यूबवेल और हैंडपंप अधिष्ठापित होने हैं। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर की खराब पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर मेयर आशा शर्मा ने नाराजगी जताई है। मेयर ने जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। मेयर ने कहा है कि शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है और पेयजल आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये। वर्ना स्थिति और खराब हो जाएगी।
गर्मी काफी बढ़ गई है। ऐसे में पानी की मांग बढ़ गई है। शहरवासियों की शिकायत है कि उनके घरों में पर्याप्त जल नहीं पहुंच रहा है। शहर की कुछ कॉलोनियों में सिर्फ एक समय पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जल कल विभाग के जेई का व्यवहार भी सही नहीं है। लोगों द्वारा पेयजल आपूर्ति के बाबत जानकारी मांगे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। जेई द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की भी शिकायतें मिलती रहती है। जीएम जल को मेयर द्वारा लिखे गये चिट्ठी में कहा गया है कि गर्मी का मौसम आ गया है और शहर में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। मेरे संज्ञान में आया है कि शहर में विभिन्न स्थानों ट्यूबवेल और हैंडपंप खराब हैं जिनकी मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है तथा कुछ स्थानों पर नये ट्यूबवेल और हैंडपंप अधिष्ठापित होने हैं। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। अत: तत्काल प्रभाव से उनकी मरम्मत एवं नये अधिष्ठापित कराकर शहर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायें।