स्वतंत्रता दिवस: अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग सख्त

-ऑटों में कर रहे थे शराब की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की निकटता के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग एकाएक सक्रिय हो गया है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। ऐसे में शराब माफिया और उनके गुर्गों पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। मुखबिर तंत्र के जरिए भी जरूरी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब माफिया को मनमानी करने की छूट कतई नहीं दी जाएगी। जनपद में अवैध तरीके से शराब बनाने एवं सप्लाई करने वालों के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। गाजियाबाद दिल्ली से सटा होने के नाते तस्कर दिल्ली-हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की की तस्करी कर स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) को मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में रहते है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी शराब की बिक्री की भी आशंका बनी रहती है। आबकारी विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में इस दिशा में कई बार बड़ी सफलता हासिल हुई है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सेक्टर-6 की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान राजनगर एक्सटेंशन फ्लाइओवर के पास से साजिद पुत्र आबिद निवासी डासना एवं अकबर पुत्र बाबू निवासी मुरादनगर को एक टैम्पो में चार पेटी विहस्की यूपी मार्का और 48 केन बियर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 36 हजार रूपए है। उधर सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 एवं ट्रेानिका सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने खानपुर मोड़ रामपार्क में बिजलीघर के पास छापेमारी के दौरान रामगोपाल पुत्र सहलाद यादव निवासी जैन कॉलोनी के पास से 76 पौवे अवैध शराब मार्का देशी संतरा फॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 15 अगस्त को लेकर तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शराब को स्टॉक करने में जुट गए है। जिनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों के गोरखधंधे को खत्म करने की योजना पर काम जारी है।