निर्दलीय महापौर व पार्षद प्रत्याशी लड़ेंगे अनार, आम व इमली सहित 42 चुनाव चिन्ह पर चुनाव

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव लडऩे वाले निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिन्हि निर्धारित किए हैं। इनमें से ही अब निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। महापौद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अनार, आदमी, नल समेत 39 चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सभासद आम और इमली सहित 42 चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ेंगे।

आगामी 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। पार्षद और सभासदों के लिए 42 प्रतीक चिन्हों में ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊं, कलम-दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, अनाज ओसता किसान, गुलाब का फूल, केला, चश्मा, तरकस, छाता, तराजू, कुल्हाड़ी, घंटी, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली बल्ब, पूल, पेंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बंदूक, मोटर साइकिल शामिल हैं।

महापौर-नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव चिन्ह:
नगर निगम महापौर व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन आयोग ने 39 मुक्त प्रतीक चिन्ह निर्धारित किए है। यह चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों को आंवटित किए जाएंगे। इन चुनाव चिन्ह में शटल, अनार, अलाव, आदमी, हैंडपंप, ऊन का गोला, कंधा, टेबल लैंप, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिडिय़ा का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल का वाहन, भगौना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, लड़का-लड़की, हथौड़ा, सितारा, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, रेल का इंजन, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष चुनाव चिन्ह होंगे। वहीं, पीस पार्टी को कांच का गिलास, गदर पार्टी को लंच बॉक्स चुनाव चिन्ह मिला है। निर्वाचन आयोग में पंजीकरण कराने वाले 13 ऐसे राजनीतिक दलों को भी प्रतीक चिन्ह आंवटित किए गए हैं। पीस पार्टी को कांच का गिलास,भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा को बेंच,गदर पार्टी को लंच बाक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी को अलमारी, अपना दल सोनेलाल को कप-प्लेट, भागीदारी पार्टी पी को फुटबॉल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छड़ी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी, भारतीय समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक को सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी को कैमरा, आजाद समाज पार्टी कांशीराम को केतली और पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी को हेलीकॉप्टर का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया हैं।