पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

  • पहले दिन महापौर पद 6, पार्षद 150, अध्यक्ष -70, सभासद-425 ने खरीदे नामांकन पत्र
  • डीएफएमडी मशीन-बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम, नामांकन को लेकर छावनी बना कलेक्ट्रेट
  • लोनी नगर पालिका परिषद का 1108 ईवीएम से होगा मतदान,तैयारी हुई तेज

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सोमवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हो सका। कलेक्ट्रेट में जहां डीएफएमडी मशीन से होकर ही प्रत्याशी व प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कक्ष में जा सकेंगे। वहीं, पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही नामांकन दाखिल हो सकेंगे। सोमवार से आगामी 24 अपै्रल तक प्रत्याशियों के नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल होंगे। पहले दिन नामांकन पत्र किसी भी निकाय के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नहीं किया गया। सिर्फ नामांकन पत्र ही खरीदे गए। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट कक्ष में नामांकन पत्र खरीदने के लिए जहां पुलिस के कड़े पहरे से प्रत्याशियों से लेकर अन्य लोगोंं को गुजरना पड़ा।

वहीं, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान समेत दारोगा एवं पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए वाहनों को चेक करने के बाद सड़क पर ही रोक दिया। मेन गेट पर सिर्फ नामांकन पत्र खरीदने वाले ही जा सकें। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद पहले दिन नगर निगम महापौर पद के लिए 6 नामांकन पत्र खरीदे गए। जबकि नगर निगम के 100 वार्डों के लिए पार्षद पद के 150 नामांकन पत्र,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 70 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 425 नामांकन पत्र लोगों द्वारा खरीदे गए। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी 24 अपै्रल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन-पुलिस के स्तर पर पूरी पुख्ता तैयारी की गई है। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष संख्या-102 में नगर निगम महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं, नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 20 कमरों में नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। चुनाव के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन दाखिल कराएंगे।

निर्वतमान पार्षद की पत्नी समेत 6 ने खरीदे महापौर पद के नामांकन

नगर निगम महापौर पद के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को पहले दिन महापौर पद के  लिए निर्वतमान पार्षद हिमांशु मित्तल की पत्नी मोनिका मित्तल, मीना भंडारी, पुष्पा रावत, प्रिया गुप्ता एवं सुषमा त्यागी ने दो सेट समेत कुल 6 ने नामांकन पत्र खरीदे गए। इसके अलावा नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में 100 वार्डों के लिए होने वाले नामांकन पत्र दाखिल के पहले दिन 150 पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए। इनमें वार्ड-1 से 5 तक 6 नामांकन, 6 से 10 तक 9,16 से 20 तक 11 नामांकन,21 से 25 तक 7 नामांकन,41 से 45 तक 23 नामांकन,61 से 65 तक 10 नामांकन,66 से 70 तक 15 नामांकन,71 से 75 तक 11 नामांकन,76 से 80 तक 11 नामांकन,81 से 85 तक 18 नामांकन, 86 से 90 तक 14 नामांकन व 96 से 100 तक 15 नामांकन पत्र समेत 150 नामांकन पत्र पार्षद पद के लिए लोगों द्वारा खरीदे गए।

लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 6 समेत 181 ने खरीदे नामांकन

नगर पालिका परिषद लोनी अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन खरीदे गए। जबकि सभासद पद के लिए 181 नामांकन पत्र लोगों ने खरीदे हैं। इसके अलावा खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया। सभासद पद के लिए 14 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद मोदीनगर अध्यक्ष पद के लिए 7 नामांकन पत्र खरीदे गए।सभासद पद के लिए 100 नामांकन पत्र खरीदे गए।मुरादनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 44 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नगर पंचायत फरीदनगर अध्यक्ष पद के लिए 14 व सभासद पद के लिए 22 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पंचायत निवाड़ी अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन पत्र एवं सभासद के लिए 7 नामांकन पत्र खरीदे गए।नगर पंचायत पतला के अध्यक्ष पद के लिए 6नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 5 नामांकन पत्र खरीदे गए। डासना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 13 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 52 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। कुल मिलाकर 4 नगर पालिका परिषद एवं 4 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन सोमवार को 70 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 425 नामांकन पत्र लोगों द्वारा खरीदे गए। नामांकन पत्र किसी भी निकाय में पहले दिन नहीं हो सका।

लोनी नगर पालिका परिषद में ईवीएम मशीन से होगा मतदान

जिला मजिस्टे्रट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनी नगर पालिका परिषद का आगामी 11 मई को होने वाला मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से इस बार मतदान बैलेट पेपर से नहीं बल्कि ईवीएम मशीन से होगा। लोनी में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के चलते राज्य निर्वाचन आयोग से यहां पर ईवीएम मशीन से चुनाव कराए जाने का आग्रह किया गया था। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोनी नगर पालिका परिषद का चुनाव ईवीएम मशीन से कराने के लिए शासन को अनुमति के लिए पत्र लिखा था। प्रशासन के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने लोनी में ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भी लोनी में ईवीएम से मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 55 वार्ड हैं। यहां पर 135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 554 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ के लिए 1108 ईवीएम की जरूरत होगी। लोनी में ईवीएम से मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम मौजूद है। मतदान के दौरान ईवीएम में कोई दिक्कत न हो। इसलिए 30 फीसदी अतिरिक्त ईवीएम मशीन की व्यवस्था दूसरे जिले से की जाएगी।