भागवत कथा के पहले दिन वैशाली में निकली कलश यात्रा

गाजियाबाद। श्री नारायण भक्ति ज्ञान सत्संग मंडल वैशाली द्वारा आयोजित भागवत कथा के पहले दिन शुक्रवार को कलश यात्रा सेक्टर 2 वैशाली से सेक्टर 1 वैशाली में होकर शिव मंदिर सेक्टर 2 में पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। सैकड़ो महिलाओं इस यात्रा में भाग लिया। इस दौरान पार्षद कुसुम गोयल ने कहा आज का दिन बड़ा पवित्र दिन है। आज से ही श्रीमद् भागवत कथा का वाचन यहां शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसा पवित्र ग्रंथ है, जिसके सुनने और दर्शन मात्र से व्यक्ति को अध्यात्म का ज्ञान होता है।

साथ ही सारे पाप भी नष्ट हो जाते हैं। इस दौरान पार्षद गौरव सोलंकी, पूर्व पार्षद मनोज गोयल, पूर्व पार्षद शिवानी सोलंकी, समाजसेवी सुभाष शर्मा, श्यामवीर भदोरिया, शिव शंकर उपाध्याय, अवधेश कटिहार, घनश्याम गुप्ता, कैलाश गोयल, नरेंद्र वर्मा, विमल भट्ट, कृष्ण गोपाल, नामदेव, एके सिंह, प्रह्लाद सिंह, दिनेश शर्मा, सरला, कमला, अर्चना, रीना, रेखा पांडे, सपना, नंदिनी, शालू, प्रीति, पूजा गोयल, उपासना, प्रार्थना, जुयाल सहित सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया।