कोविड-19: वैक्सीनेशन के लिए साइकिल रैली निकालकर किया जागरूकता

गाजियाबाद। नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जागरूकता साइकिल रैली का रविवार को आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिकट 3012 के डिस्ट्रिकट गर्वनर रो0 अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली कविनगर रामलीला मैदान से शुरू होकर कविनगर के विभिन्न ब्लॉकों से होकर राजनगर, संजय नगर होते हुए वापिस कविनगर मैदान में समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस रैली में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब के सेकडों सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमेें महिलायें भी बहुत संख्या में उपस्थित रहीं। अशोक अग्रवाल ने बताया की आज प्रथम रोटरी डे के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर लगभग सौ मल्टिस्पेशलिटी मेगा हैल्थ चेकअप कैम्प लगाए गये। जहां पैथोलॉजी टेस्ट, आँखों की जाँच, दांतों की जाँच, ब्लड डोनेशन कैंप, मऐमोग्राफी, कैंसर स्क्रीनिंग, बीपी, ईसीजी, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, डाइबटिक रेटिना स्क्रीनिंग आदि की निशुल्क जांच की गई। सभी जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। कैम्प जनपद गाजियाबाद, दादरी, मोदीनगर, गौतमबुधनगर, ग्रेटर नॉएडा, ईस्ट दिल्ली, नोर्थ दिल्ली, जनपद सोनीपत, गुहना आदि क्षेत्रों में लगाए गये। इस मौके पर पीडीजी दीपक गुप्ता, डीजीएन प्रियतोष गुप्ता, प्रोग्राम चैरमन डॉक्टर धीरज भार्गव, डिस्ट्रिक डिरेक्टर अड्मिनिस्ट्रेशन रो0 रवि बाली, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी डॉक्टर राजीव गोयल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार रो0 सुरेंद्र शर्मा, एजी अंकिता शास्त्री, रो0 संदीप मिगलानी, रो0 आशुतोष शास्त्री, रो0 रणजीत खत्री, रो0 अजय साधना समेत सेकडो रोटेरीयंस ने भाग लिया।