ह्युंडई वर्ना कार में शराब तस्करी, पकड़ गया शातिर तस्कर

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग को एक और सफलता हाथ लगी है। ह्युंडई वर्ना कार के जरिए अवैध शराब की तस्करी का खुलासा किया गया है। कार सवार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के नेटवर्क के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है, जो कि पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करी के कारोबार में अपनी लग्जरी कार का प्रयोग करता था। आमतौर पर चेकिंग के दौरान लग्जरी कारों को पुलिस चेक नही करती है, जिसका फायदा ऐसे तस्करों को मिल जाता है।
जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात टीएस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 एवं इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ह्युंडई वर्ना कार सवार अमन मेहरा पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी 193, एलआईजी फ्लैट्स पश्चिम पुरी, थाना मादीपुर को विंडसर मार्केट के पास एसपीएस चौराहे से गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी लेने पर 4 बोतल विदेशी मदिरा स्टर्लिंग रिजर्व (फॉर सेल इन दिल्ली) एवं अवैध 28 बोतल बिना रेपर एवं मार्का की विदेशी मदिरा बरामद की गई।

आरोपी के विरुद्ध थाना इंदिरापुरम में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तस्कर के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है, आरोपी कब से और किसके लिए शराब तस्करी का कारोबार कर रहा था। आरोपी आसपास के क्षेत्रों में शराब महंगे दाम पर बेचता था। लग्जरी कार में तस्करी का कारण सिर्फ इतना था कि पुलिस नाकेबंदी के दौरान भी कार को रोकती नहीं थी। जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम निरंतर जारी रहेगी। खासकर गैर जनपदों एवं राज्यों के वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।