मायावती का कबूलनामा, राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को सपा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विदेश भाग सकते हैं। इसके लिए वह प्रयत्न कर रहे हैं। बसपा चीफ मायावती ने पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं। इस दौरान वह सपा को लेकर काफी आक्रामक दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि सपाई मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना इसलिए देखते रहते हैं ताकि उनका यूपी का मुख्यमंत्री बनने का सपना पूर्ण हो सके, मगर सपाइयों का यह सपना कभी नहीं पूरा होगा।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विदेश भागने की फिराक में हैं। बसपा चीफ ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकती हैं, मगर देश का प्रेसिडेंट बनने का सपना कभी नहीं देखती। क्योंकि मैंने पूरी जिंदगी ऐशो-आराम के लिए नहीं, बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्तों पर चलकर दबे-कुचले नागरिकों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित की है।

उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुझे जबरन राष्ट्रपति बनाने का जो सपना देख रहे हैं, उसे इनको भूल जाना चाहिए, कोई फायदा नहीं है। बसपा चीफ मायावती ने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में मुस्लिमों और यादवों ने एकतरफा वोट देकर देख लिया है। इनका कई दलों से किया गया गठबंधन भी इन्होंने देख लिया है। इसके बावजूद सपा सरकार बनाने में विफल रही। उन्होंने कहा कि अब मुझे पूरा भरोसा है कि अब ये लोग सपा के बहकावे में कभी नहीं आएंगे और यूपी में पुन: बीएसपी की सरकार बनाएंगे।