तस्करी के लिए दिल्ली-हरियाणा से ला रहे थे 1 लाख की शराब, पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में दिल्ली के बाद हरियाणा से शराब तस्करी की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में आबकारी विभाग को दोहरी रणनीति पर काम करना पड़ रहा है। दिल्ली में सस्ती शराब मिलने के कारण तस्कर अक्सर वहां से शराब को गाजियाबाद लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा राज्य से भी शराब तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है। इसके चलते आबकारी विभाग की परेशानी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। विभाग को अब दोहरी चुनौती झेलनी पड़ रही है। चूंकि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा से आए शराब तस्करों पर भी नजर रखने के अलावा धरपकड़ करनी पड़ रही है। इसी क्रम में हरियाणा से तस्करी कर गाजियाबाद लाई गई अवैध शराब की भारी खेप को पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, रमा शंकर सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, आशीष पाण्डेय, अरुण सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सरगर्मी से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। देर रात चेकिंग के दौरान साहिबाबाद अंतर्गत जीजी फार्म हाउस के पास खाली प्लाट से चांद पुत्र अल्ला नूर निवासी एफ-41 एकता कॉलोनी शहीद नगर को अवैध रुप से शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से 912 पौवा मोटा ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा व 288 पौवा ब्रांड रेस 7 फॉर सेल इन हरियाणा बरमाद किया गया। जिसके खिलाफ थाना साहिबाबाद में 60 व 63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया अरोपी हरियाणा से सस्ती शराब लाकर साहिबाबाद क्षेत्र में अवैध रुप से बेचने का कारोबार करता था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले काफी समय से आबकारी विभाग की टीम तलाश में जुटी थी।

टीपी नगर चेक पोस्ट पर स्प्लेंडर प्लस बाइक पर परिवहन करते हुए 2 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू एवं 2 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का की बिक्री करते हुए रवि कुमार पुत्र टेकचंद एवं ओमप्रकाश पुत्र फेरु को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बॉर्डर पर अमित त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी को टीवीएस बाइक पर परिवहन करते हुए 2 बोतल रॉयल स्टैग एवं 2 बोतल मैक्डावल नंबर-1 दिल्ली मार्का की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गौरव शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को ताज हाइवे के पास 50 पौवे मिस इंडिया देसी शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिस तरह की चुनौती शराब तस्करों से मिल रही है, उसी प्रकार से विभाग को अपनी रणनीति बनानी पड़ रही है। शराब तस्करों को मुंहतोड़ जबाव देने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए विभाग हर समय तैयार है। इसमें किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जा रही है। दिल्ली हो या फिर हरियाणा, अरुणांचल की शराब का कारोबार गाजियाबाद में बर्दास्त नही किया जाएगा। शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।