धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव

-महाराज अग्रसेन के बताए रास्तों पर चलकर होगा समाज का विकास: अतुल गर्ग
-सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मन्नित

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5145 वीं जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया गया। लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वाले चिकित्साकर्मी, जिन्होंने पीडि़तों को चिकित्सा सेवा ,भोजन वितरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मन्नित किया गया। कोरोना काल में अपने परिवार वालों को खोने वाले परिवारों की मदद के लिए वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें। 10वी और 12वी कक्षा में अधिक अंक लाने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अतुल गर्ग, राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व्यापारी कल्याण बोर्डके चेयरमैन रविकांत गर्ग उपस्थित रहें। अतुल गर्ग ने कहा महाराज अग्रसेन जी के बताए रास्तों पर चलकर ही समाज का विकास होगा। समृद्ध परिवार का गरीब परिवार के प्रति सहयोग कर उसके उत्थान को अमलीजामा पहनाते हुए एक ईंट एक रुपया की नई विचारधारा महाराजा अग्रसेन द्वारा ही प्रस्तुत की गई थी। इसी सोच की आवश्यकता आज पूरे समाज को है। डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा महाराजा अग्रसेन ऐसे आदर्श राजा थे, जिनकी आज तक मिसाल दी जाती है। उनके राज्य में बाहर से आकर बसने वाले को प्रत्येक परिवार की ओर से एक रुपया व एक ईंट दी जाती थी। उनके राज्य में एक लाख परिवार रहते थे। इस प्रकार उन्हें एक लाख ईंट व एक लाख रुपये मिल जाते थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशोक गोयल, अनिल अग्रवाल, रामानन्द गोयल, पूर्व विधायक सुरेश बंसल, एमके अग्रवाल, डॉ जेके मित्तल पार्षद अभिनव जैन, मनोज गोयल, मंजुला गुप्ता, भगवान अग्रवाल, हिमांशु मित्तल, विजय मोहन, वेदप्रकाश खादी, डा ओंपी अग्रवाल, पवन गोयल भाजपा, सुशांत गोयल, धनेश प्रकाश गर्ग, अतुल जैन लोहे वाले, वैश्य अग्रवाल सभा (पंजीकृत) के अध्यक्ष फतह चंद गोयल (एडवोकेट), महामंत्री सुभाष गर्ग, महेश चंद (हापुड़ वाले), राजकुमार पंसारी, योगेश गर्ग, अनिल गर्ग, आरके गोविल, संयोजिका डॉ. सपना बंसल नीरज गर्ग, नानक चंद गोयल, सीमा गोयल, प्रदीप गुप्ता, रितु गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति गणेश वंदना लक्ष्मी स्तुति साहिबाबाद, आस्था बंसल, परी गुप्ता, अद्विक बंसल कविता पाठ इंदिरापुरम से वैशाली मित्तल, राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुति राज नगर एक्सटेंशन माधुरी बंसल, अर्चना गर्ग कालबेलिया नृत्य राज नगर एक्सटेंशन पीहू अग्रवाल धन्वी गोयल दुर्गा स्त्रोत पर नृत्य प्रस्तुति शालीमार गार्डन साहिबाबाद अर्शी अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल,अग्रसेन महाराज पर एक नाटिका शिव मित्तल, इंदु मित्तल, शौर्य मित्तल, वंश मित्तल, निशिता मित्तल, कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुति वैशाली से रमा गुप्ता, अभीरति गुप्ता मारवाड़ी नृत्य सुशीला गर्ग प्रियंका गर्ग आदि प्रस्तुतियों रही।