महापौर ने पकड़ी दिल्ली एमसीडी की 9 गाडिय़ां, केस कराया दर्ज

गाजियाबाद। दिल्ली का कूड़ा गाडिय़ों में भरकर एमसीडी की गाडिय़ों द्वारा गाजियाबाद शहर में डाले जाने को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने पार्षदों के साथ 9 गाडिय़ों को पकड़ा। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल को सूचना मिली कि एमसीडी की गाडिय़ां गाजियाबाद में कूड़ा डाल रही है। सूचना मिलने पर महापौर सुनीता दयाल ने पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद राजीव शर्मा व निगम टीम के साथ मौके पर कूड़ा गाड़ी को पकड़ा। यह गाड़ी मकरेड़ा और राजनगर एक्सटेंशन में एमसीडी की कूड़ा गाड़ी डालते हुए मिली।


महापौर ने बताया कि दिल्ली गाजीपुर एवं रोहिणी भलस्वा से नगर निगम के मोरटा स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने जा रही थी। महापौर ने पाइप लाइन से 6 ट्रक कूड़ा के पकड़े। गाजीपुर से यहां लाया जा रहा था। जबकि 6 गाडिय़ोंं को मकरेड़ा पुलिस चौकी पर जब्त कराई। जबकि तीन गाडिय़ों को लेकर महापौर स्वयं नंदग्राम थाने में पहुंची। महापौर ने नंदग्राम थाने में कूड़ा लेकर आने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दज्र कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। महापौर ने कहा कि गाजीपुर का कूड़ा मोरटा डंपिंग ग्राउंड में नहीं डलने दूंगी। उन्होंने थाना प्रभारी सचिन मलिक को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहीं हैं।