नगर निगम के प्रवर्तन पुलिस वाहन को राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

निगम के प्रवर्तन पुलिस वाहन शहर के पांचों जोनों में रहेंगे तैनात

गाजियाबाद। अतिक्रमण अभियान में पुलिस फोर्स न होने की वजह से नगर निगम की प्रॉब्लम होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शहर के यातायात में अतिक्रमण बड़ी बाधा है। इस दस्ते से दूर करने में आसानी होगी। उक्त बातें मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर नगर निगम के सभी जोनों के लिए प्रवर्तन पुलिस वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहीं। उन्होंने कहा समस्त जोनों में जोनल प्रभारियों तथा निगम की टीम के सहयोग के लिए पुलिस की टीम भी तैनात रहेगी। जो कि सिर्फ नगर निगम के लिए ही कार्य करेगी। जिसमें एक महिला पुलिस, एक एसआई तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी रहेंगे।

राज्यमंत्री ने कहा नगर निगम द्वारा शहर में जमीनों को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने एवं अन्य संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह पांच नई बुलेरो प्रवर्तन पुलिस गाडिय़ों को खरीदा गया है। प्रवर्तन पुलिस वाहन के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान चलाया जाएगा, सड़क पर कूड़ा फैलाने वालों, मार्ग अवरुद्ध करने वालों, पालीथिन का प्रयोग करने वालों, अवैध कब्जा करने वालों, वाहनों की गलत पार्किंग करने वालों और सड़कों व फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाएं तो अपना शहर इंदौर जैसे शहरों से भी स्मार्ट नजर आने लगेगा।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया की नगर निगम के पुलिस वाहन का उद्घाटन राज्य मंत्री असीम अरुण द्वारा किया गया। जिसमें नगर निगम को सहूलियत करते हुए प्रत्येक जोन में पुलिस की टीम भी तैनात रहेगी। जो कि नगर निगम के अभियानों में सहयोग करेगी। मुख्य रूप से प्रवर्तन दल के साथ पुलिस बल भी साथ में तैनात रहेगा। जिसमें नगर निगम को सहूलियत रहेगी, नगर निगम द्वारा भी दो वाहन रिकवरी के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के लिए दिए हैं। जिसमें रिकवरी के कार्य में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग उक्त वाहनों द्वारा किया जाएगा। कलेक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस कमिश्रर अजय मिश्रा उपस्थित रहे।