प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

7 से 12 अगस्त तक गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों का होगा टीकाकरण

गाजियाबाद। 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5 अभियान की शुरुआत सोमवार को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में वार्ड-72 की पार्षद कुसुम गोयल और निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल एवं पीएचसी प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद कुसुम गोयल ने बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं में होने वाली गंभीर बीमारी है को रोकना है ताकि शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके, साथ ही आज से यूविन एप के माध्यम से टीकाकरण किए गए। वहीं बच्चों को डिजिटल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी अतिथियों की ओर से दिए गए।

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का समय से संपूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है। जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगवा पाते, उनके लिए सघन मिशन इंद्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है। इस दौरान 5 साल तक के बच्चों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण के द्वारा काली खांसी, गलघोंटू, पीलिया, टिटनेस, निमोनिया व पोलियो का बचाव किया जाता है। आज इस अवसर पर बच्चों को पोलियो की दवा देकर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर रश्मि, पवित्रा, महावीर, गौरी, मोहित और सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे।