मुक्ता,जया दास एवं अपेक्षा ने एकल गायन प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

-अपना हुनर बच्चों को भी सिखाएं शिक्षक: अजय गोयल

गाजियाबाद। घर में रह रहे विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट के लिए श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों का आयोजन जोर शोर से कर रहा है। विद्यालय में ऑनलाइन एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विद्यालय ने आकर्षक राशि पुरस्कार देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छात्राओं के लिए आयोजित की गई। जिसमें एक वर्ग में 9वीं और 10वीं कक्षा और दूसरे वर्ग में 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। दोनों वर्गों को अलग-अलग थीम दी गई। पहले वर्ग को रेट्रो सोंग्स और दूसरे वर्ग को मुक्त स्टाइल दिया गया। प्रत्येक वर्ग में से तीन-तीन विजेताओं का चयन होना था। लेकिन छात्राओं के प्रस्तुतीकरण को देखकर विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने पुरस्कारों की संख्या बढ़ा दी। प्रथम पुरस्कार विजेता को 5000, द्वितीय को 3000, तृतीय को 2000 और सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए नगद राशि पुरस्स्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल में पूजा श्रीवास्तव, रीना अग्रवाल,रचना वाष्र्णेय, डॉली राठी रही। साथ ही साथ सीमा गुप्ता, दीपिका अग्रवाल और बिनु गर्ग का भी सहयोग रहा। प्रथम वर्ग में प्रथम मुक्ता, द्वितीय स्नेहा कुमारी, तृतीय दृष्टि और युक्ता रही व स्नेहा मिश्रा, दृष्टि राणा और कृतिका गर्ग ने सांत्वना पुरस्कार के लिए स्थान प्राप्त किया। वही द्वितीय वर्ग में प्रथम जया दास, द्वितीय श्वेता सिंह ,तृतीय अपेक्षा व सांत्वना पुरस्कार के लिए निहारिका, वंशिका वर्मा और अंतरा श्रीवास्तव ने स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन करना काबिले-तारीफ है, ताकि बच्चों के हुनर का पता लगाया जा सकें। बच्चे किसी शिक्षक को अपना आदर्श मानकर आगे बढऩे का प्रयास करते हैं तो शिक्षक अपने अंदर के हुनर को बच्चों को सिखाएं ताकि बच्चे उनके गुणों को आत्मसात कर सकें।