कानपुर बना लव जिहाद का अड्डा

एक और लड़की बन गई जोया, पिछले 2 माह में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले लव जिहाद के आए

कानपुर। उत्तर प्रदेश का कानपुर लव जिहाद का गढ़ बन गया है। पिछले 2 माह के भीतर के लव जिहाद के डेढ़ दर्ज मामले प्रकाश में आ चुके हैं। सरकार की सख्ती के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं रूक नहीं पाई हैं। धर्मांतरण और निकाह के ताजे मामले में लापता युवती अब जोया शेख बनकर सामने आई है। वह 5 दिन से रहस्यमस हालत में गायब थी। पीडि़त पक्ष ने युवक सलमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सलमान ने युवती का ब्रेनवॉश कर जबरन धर्म परिवतज़्न कराने के बाद निकाह कर लिया है। पीडि़त परिवार ने पुलिस की नकारा कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। इंसाफ के लिए इस परिवार ने एसआईटी का दरवाजा खट-खटाया है। कानपुर में लव जिहाद के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। जबरन धर्मांतरण और निकाह के इन मामलों के पीछे सुनियोजित साजिश होने से इंकार नहीं किया जा रहा। ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र का सामने आया है। 20 वर्षीय युवती दादा नगर की फैक्ट्री में काम करती थी। वह प्रतिदिन मां के साथ डयूटी पर जाती-आती थी। युवती की मौसी लाल कॉलोनी में रहती है। इस सिलसिले में वह अक्सर मौसी के घर भी जाती रहती थी। वहां युवक सलमान रहता है। वह बनियान का कारखाना चलाता है। आरोप है कि सलमान ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर ब्रेनवॉश कर दिया। गत 5 अक्तूबर को युवती अचानक लापता हो गई। पीडि़त परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में पीडि़ता की मां को मालूम पड़ा कि बेटी ने धर्म परिवर्तन कर सलमान से निकाह कर लिया है। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की है। निकाह कर बेटी के जोया बन जाने की खबर सुनकर पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि सलमान अब युवती को बंधक बनाकर प्रताडि़त कर रहा है। पीडि़त मां का कहना है कि 5 दिन तक थाने के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीडि़त पक्ष ने एसआईटी के नोडल अधिकारी दीपक भूकर से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की शिकायत की है। उन्होंने एसआईटी जांच कराने का आश्वासन दिया है। कानपुर में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखकर एसआईटी को सक्रिय किया गया है। सभी मामलों की जांच एसआईटी से कराई जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों उप्र सरकार के एक मंत्री ने लव जिहाद के मामलों को गहरी साजिश करार दिया था। उन्होंने इसके लिए पीएफआई पर सवाल दागे थे। मंत्री ने यह भी कहा था कि यदि जरूरत पड़ती है तो लव जिहाद के मामले रोकने को अलग से कानून लाया जाएगा।