नगर आयुक्त ने जोनल कार्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पर कई कर्मचारियों को दी चेतावनी

गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर भ्रमण के दौरान सिटी जोन के जोनल कार्यालय का जायजा लिया गया। जिसके अंतर्गत नगर आयुक्त ने सिटी जोनल प्रभारी समेत उपस्थित स्टाफ से परिचय किया। साथ ही कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोनल प्रभारी गजेंद्र सिंह को नगर आयुक्त ने जोनल कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मौके पर स्टोर रूम, पुराना फर्नीचर, रद्दी, जोनल कार्यालय की बिल्डिंग व अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए उन्होंने कहा कि रजिस्टर में प्रतिदिन हाजिरी सुनिश्चित की जाए। जिसका कभी भी जायजा लिया जा सकता है।

जोनल प्रभारी अधीनस्थों पर भी नियंत्रण रखें, ताकि प्रतिदिन हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ अपनी हाजिरी लगाएं। कार्यालय का मुआयना कर पेंट पुट्टी व अन्य कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। कर वसूली संबंधित टीम के साथ बैठक करते हुए नगर आयुक्त ने टैक्स वसूली की रिपोर्ट की जांच की। जोनल प्रभारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का टारगेट कर वसूली का 31 करोड़ रुपया है। जिसमें से वर्तमान में 17 करोड़ 76 लाख रुपए लगभग की वसूली की जा चुकी है।

नगर आयुक्त द्वारा जिन क्षेत्रों में 40 फिसद से कम की वसूली हुई है। वहां नोटिस जारी कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी पर वसूली की कार्यवाही को तेज करने के लिए निर्देशित किया। निगम की आय को बढ़ाने के लिए अत्यधिक वसूली के लिए टारगेट बनाते हुए कार्य करने को कहा। जिसमें लाइसेंस, गृह कर के साथ-साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी से भी वसूली बढ़ाने के लिए निर्देशित। जिस पर प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिए गए।