फॉगिंग अभियान पर रहेगी नगर आयुक्त की नजर

-भ्रष्टाचार के मामले में बदनाम है स्वास्थ्य विभाग, संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर निगम चला रहा अभियान

गाजियाबाद। डेंगू और मलेरियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन द्वारा मिले निर्देशों के अनुसार बचाव की तैयारी तेज कर दी गई है। नगर निगम द्वारा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा स्प्रे का भी छिड़काव किया जाएगा। अभियान की निगरानी स्वंय नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर करेंगे। नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अभियान को लेकर कोई लापरवाही बरती गई या फिर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। शहर में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। कर्मचारियों को फॉगिंग एवं एंटी लारवा स्प्रे का छिड़काव करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर गुरूवार को अभियान में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। कर्मचारियों को बताया गया कि किस प्रकार नालियों, नालों की सफाई की जानी है और किस प्रकार उनमें एंटी लार्वा का छिड़काव होना है। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि वह कहीं भी अपने आसपास जलभराव होने नहीं दें, कूलर व गमले इत्यादि से पानी बाहर फैंके तथा जल एकत्र न होने दें, जिससे मच्छर पैदा होने की संभावना खत्म हो जाएगी। वार्डों की आंतरिक गलियों में बाजारों में मुख्य मार्गों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग का कार्य, एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव, नालियों व साफ-सफाई का कार्य तथा सफाई उपरांत मेलाथियान पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है। जिससे कि मच्छर मक्खी पैदा ना हों।

दरअसल कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन मलेरिया एवं डेंगू का खतरा बढ़ गया है। फॉगिंग एवं लार्वा स्पे्रे का छिड़काव नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग नगर निगम का सबसे बदनाम विभाग बन गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्ता और उनके खिलाफ विजिलेंस द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद से इसकी बदनामी और बढ़ गई है। कुछ लोगों द्वारा फॉगिंग के नाम पर मंगाए जाने वाले डीजल (तेल) के खेल को लेकर भी आरोप लगा चुके है। आरोप यह लगा है कि डीजल के पैसों का बटवारा अधिकारियों के बीच होता है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कामकाज को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अभियान में जुटे अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि कहीं भी किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।