नगरायुक्त का आदेश, मतदान केंद्रों को स्वच्छ बना रहा नगर निगम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान छेड़ा गया

गाजियाबाद। नगर निगम अब ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बूथों पर भी साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस संदर्भ में सभी एसएफआई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। नगरायुक्त तंवर ने कैंप कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था की बावत विचार-विमर्श किया। विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर निरंतर जरूरी कदम उठा रहे हैं। नगर निगम सीमांतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में नगरायुक्त तंवर ने अब स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। कैंप कार्यालय पर बुलाई गई बैठक में नगर स्वास्थ्या अधिकारी डॉ. मिथलेश के अलावा सभी एसएफआई मौजूद रहे। इस दौरान नगरायुक्त तंवर ने कहा कि मतदान केंद्रों पर समुचित साफ-फॉगिंग व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर में संपूर्ण मतदान केंद्रों पर सुचारू सफाई व्यवस्था की जा रही है। नगरायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी एसएफआई द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। एसएफआई नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कविनगर जोन अंतर्गत बयाना, महरौली, काजीपुरा, नायफल, गढ़ी, सिकरोड़, मिलक, मोरटा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसी तरह सिटी जोन में एसएफआई अशोक कुमार के नेतृत्व में चमड़ा पैठ, नूरनगर, कैला भट्टा, नंदग्राम में, मोहन नगर जोन में एसएफआई संजीव कुमार के नेतृत्व में ग्राम करहैड़ा, भोपुरा, पसौंडा, सिकंदरपुर में सफाई अभियान छेड़ा गया। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी उचित सफाई व्यवस्था कराई गई। विजय नगर जोन में एसएफआई नरेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम डूंडाहेड़ा, मवई, बहरामपुर, कैला खेड़ा, मिजार्पुर, बागू आदि क्षेत्र में साफ-सफाई कराई गई। वसुंधरा जोन में स्वास्थ्य विभाग के चीफ पवन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दूरस्थ की गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी कराई जा रही है।