नगर निगम ने मुक्त कराई 4 करोड़ की भूमि

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार वार्ड संख्या-7 विजय नगर जोन सुदामापुरी में पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे ने बताया कि उक्त पार्क पर कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। 9 मकान तथा 6 दुकानें पार्क में पक्का निर्माण कर बना ली गई थीं, जिसे कब्जा मुक्त कराकर खाली कराया गया है। अवैध रूप से बने 6 मकान तोड़ दिए गए हैं। बाकी पर कार्यवाही जारी है। पार्क की जमीन लगभग चार करोड़ लागत की है। जमीन लगभग 800 वर्ग मीटर है।

कब्जा मुक्त अभियान में नगर निगम के अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ, जोनल प्रभारी बनारसी दास, कर्नल दीपक शरण व अन्य टीम शामिल रही। काफी मशक्कत के बाद उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया, जिस पर अवैध रूप से घर में दुकान बनाकर कब्जा किया गया था। क्षेत्रीय पार्षद का सहयोग नगर निगम को भूमि कब्जा मुक्त कराने में प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय निवासियों द्वारा नगर निगम का धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उक्त स्थल पर लाइब्रेरी या व्यवस्थित पार्क बनाने हेतु निवेदन किया जा रहा है।