नगर निगम के शौचालयों को विश्व शौचालय दिवस पर फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया

-मेयर व नगर आयुक्त ने बेहतर कार्य के लिए सफाई मित्रों को किया पुरस्कृत 

गाजियाबाद। हर साल 19 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड टॉयलेट दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है ऐसे लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जिनके पास आज के जमाने में भी सुरक्षित और स्वच्छत शौचालय नहीं है और वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू करना है। शनिवार को विश्व शौचालय दिवस पर नगर निगम द्वारा शहर के सभी शौचालयों में सफाई व्यवस्था, फागिंग की व्यवस्थ, चुने की व्यवस्था कराई गई। मुख्य चौराहों पर स्थित 10 से 15 शौचालय जिनको गुब्बारों तथा फूल माला से सजाया गया।

नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। शहर की स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाए रखने के लिए साथ ही जनता को जागरूक करने के साथ-साथ नगर निगम की टीम को मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में आरडीसी राजनगर की एंट्री पर स्थित पिंक टॉयलेट का प्रात: संयुक्त रूप से मेयर एवं नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। शौचालय को बहुत ही अच्छी तरह सजाया गया। वहां पर तैनात महिला सफाई मित्र को बेहतर कार्य के लिए लंच बॉक्स भेंट किया गया और उसका उत्साह वर्धन किया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस पर विशेष शौचालयों की सजावट की गई। इसके अलावा भी प्रतिदिन शौचालयों की सफाई व्यवस्था तथा फागिंग की व्यवस्था बेहतर कराई जा रही है। ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। समय-समय पर निगम अधिकारियों द्वारा शौचालयों का जायजा भी लिया जाता है। शौचालयों में पानी की व्यवस्था, साबुन की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, सेनेटरी पैड की व्यवस्था, फीडबैक मशीन की व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांग के लिए सीट की व्यवस्था व अन्य कई व्यवस्थाओं से पब्लिक टॉयलेट पर निगम की व्यवस्था बनी हुई है। जिसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।

नगर निगम सीमा अंतर्गत पब्लिक टॉयलेट की बेहतर व्यवस्था को देखकर मेयर व नगर आयुक्त ने सभी सफाई मित्रों को बेहतर कार्य एवं विश्व शौचालय दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रतिदिन आगंतुकों द्वारा नगर निगम शौचालय व्यवस्था की सराहना की जाती है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम की कड़ी में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम का सहयोग किया गया। जिसमें लाल चंद शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन नगर, राम किशन इंस्टीट्यूट कवि नगर, दयानंद सरस्वती बाल विद्या मंदिर सिटी जोन, रोज बेल पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विश्व शौचालय दिवस पर रैली भी निकाली गई, जिनके द्वारा अपील की गई कि खुले में शौच ना करें, शौचालयों का इस्तेमाल करें। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी, जोनल प्रभारी तथा समस्त एसएफआई उपस्थित रहे।