13 दिसम्बर को सीएम देंगे कैलाश भवन का तोहफा

इंदिरापुरम में मानसरोवर भवन तैयार, उद्घाटन की तैयारी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में निर्मित प्रदेश के पहले कैलाश मानसरोवर भवन को जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों के अलावा चार धाम और लद्दाख यात्रियों को भी भवन की सुविधा मिल सकेगी। इंदिरापुरम में नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन का जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बुधवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 13 दिसम्बर को कैलाश मानसरोवर भवन का उदघाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके चलते जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम डीसी तिवारी, सीओ साहिबाबाद अंशुु जैन की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था एवं उद्घाटन के संबंध में भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि मानसरोवर भवन के समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार में करीब नौ हजार वर्गमीटर जमीन पर निर्मित भवन में सौ कमरे बनाए गए हैं। इनमें करीब 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि लोकार्पण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के आने का सुरक्षा प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के उदघाटन समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए एवं समस्त तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाएं।

डीएम ने निर्देशित किया कि भवन की सुरक्षा और रखरखाव का एस्टीमेट शासन को उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी अजयशंकर पांडेय को उद्घाटन की तैयारी करने को कहा। बता दें कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण पूरा हो गया है। करीब 70 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ये महत्वाकांक्षी योजना थी, इसे पूरा करने के लिए शासन स्तर पर काफी जोर शोर से काम किया गया। कोरोना काल की वजह से इस काम में 6 माह का विलंब हो गया, वरना मार्च में ही इसे बनकर तैयार हो जाना था। मानसरोवर भवन में जयपुर से मंगाए गए पत्थर लगाए गए हैं। जयपुर से पत्थरों के आने में भी किन्हीं कारणों से विलंब हो गया इस वजह से काम में थोड़ा विलंब हुआ। अब पूरा भवन बनकर तैयार है, इसके उद्घाटन की तैयारियां की जा रही है।