दिव्यांगों के लिए विशेष कोरोना वैसीनेशन कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है। वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांगों को कोई परेशानी न हा इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जहां दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने में सहूलियत मिलेगी। जिसका शुभारंभ सीडीओ ने किया।
विकास भवन में बुधवार को दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। दिव्यांगों को आसानी से वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए। जो उन्हे बूथ ले लेकर जाने में सहयोग कर रहें थे। सीडीओ अस्मिता लाल ने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए प्रत्येक नागरिक का वैैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है। तभी हम काफी हद तक संक्रमण पर काबू पा सकेंगे। हर वैक्सीन सेंटर पर दिव्यांगों के लिए उचित व्यवस्था की गई हैं। दिव्यांग वैक्सीनेशन से वंचित है। शिविर में 100 दिव्यांगजनों को शाम तक टीका लगाए गए। दिव्यांगजनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिविर में टीका लगाए गए। इसमें स्वैच्छिक संस्था भागीरथ सेवा संस्थान विशेष विद्यालय द्वारा टीकाकरण शिविर में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया। शिविर में मानसिक रूप से मंदित, मूकबधिर, दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों द्वारा विशेष उत्साह दिखाया गया। प्रशासन द्वारा दिव्यांगनों को जलपान भी कराया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। अन्य योजनाओं के लिए पंजीकरण भी किए गए। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी। शिविर में मूक बधिर दिव्यांगजनो के लिए विशेष शिक्षक,कम्यूनिकेटर्स भी उपस्थित रहे। इसके अलावा दिव्यांगजनो के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा हैं। दिव्यांगजन योजनाओं के लिए नंबर-0120-2822998 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।